झारखंड: मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और उनके बेटे सहित पूरे परिवार को किया गया होम क्वारंटाइन, तनवीर के तबलीगी जमात में शामिल होने की है खबर

By एस पी सिन्हा | Updated: April 2, 2020 17:28 IST2020-04-02T17:28:05+5:302020-04-02T17:28:05+5:30

नई दिल्ली के निजामुद्​दीन में तब्लीगी जमात के इस सम्मेलन में झारखंड के 36 लोगों के शामिल होने की पूरी जानकारी के साथ नई दिल्ली ने झारखंड सरकार को सूची सौंपी है, जिसका पुलिस सत्यापन पूरा हो गया है.

Jharkhand: Home quarantine done to entire family including Minister Haji Hussain Ansari and his son, Tanveer is reported to be joining the Tablighi Jamaat | झारखंड: मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और उनके बेटे सहित पूरे परिवार को किया गया होम क्वारंटाइन, तनवीर के तबलीगी जमात में शामिल होने की है खबर

झारखंड: मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और उनके बेटे सहित पूरे परिवार को किया गया होम क्वारंटाइन, तनवीर के तबलीगी जमात में शामिल होने की है खबर

Highlightsअल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, उनके बेटे और परिवार के दूसरे सदस्यों के कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल जो लिए गए हैं. पूछताछ में मोहम्मद तनवीर ने जमात में शामिल होने से इंकार किया है.

रांची: झारखंड पुलिस की विशेष शाखा ने दिल्ली के हजरत निजामद्दीन तबलीगी जमात में शामिल लोगों के वापस लौटने पर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया है. इसबीच सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे तनवीर को प्रशासन द्वारा मधुपुर बावन बीघा मोहल्ला स्थित एक निजी नेत्र चिकित्सालय में क्वारंटाइन पर रखा गया है.

इसके साथ ही मंत्री और उनके पूरे परिवार को होम क्वारंटाइन पर रहने को कहा गया है. इसकी जानकारी मधुपुर एसडीओ योगेंद्र प्रसाद ने दी. इन सभी पर जिले की स्वास्थ्य अगले 14 दिनों तक नजर रखेगी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, उनके बेटे और परिवार के दूसरे सदस्यों के कोरोना वायरस जांच के लिए सैंपल जो लिए गए हैं. दरअसल, नई दिल्ली के निजामुद्​दीन में तब्लीगी जमात के इस सम्मेलन में झारखंड के 36 लोगों के शामिल होने की पूरी जानकारी के साथ नई दिल्ली ने झारखंड सरकार को सूची सौंपी है, जिसका पुलिस सत्यापन पूरा हो गया है.

इस सूची में झारखंड सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे मोहम्मद तनवीर का भी नाम है. पुलिस मुख्यालय की विशेष शाखा से सूची मिलने के बाद देवघर पुलिस तनवीर के घर पहुंची और तनवीर को क्वारेंटाइन कर दिया. उनके सैंपल को जांच के लिए रिम्स में भेज दिया गया है. हालांकि पूछताछ में मोहम्मद तनवीर ने जमात में शामिल होने से इंकार किया है. लेकिन मंत्री हाजी हुसैन असांरी व उनका पूरा परिवार क्वारेंटाइन कर दिया गया है. वही यह आशंका जताई जाने लगी है कि उनके संपर्क में आने वाले कई लोग इसकी चपेट में आ सकते हैं, क्योंकि अपने विधायक के घर क्षेत्र के लोगों का आना-जाना लगा रहता है. वे भी कोरोना वायरस के संपर्क में आ सकते हैं. 

वहीं, झारखंड पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि नई दिल्ली के निजामुद्​दीन में तब्लीगी जमात से लौटने के बाद झारखंड के लोगों ने अपने-अपने जिलों में भी जमात करवाया है. सूचना है कि देवघर जिले के मोहम्मद अब्बास जमात से लौटने के बाद दुमका में भी जमात करवा चुका है. अब पुलिस दुमका वाले जमात में शामिल लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है. इस क्रम में बुधवार को मधुपुर के झामुमो विधायक सह अल्पसंख्यक कल्याण एवं निबंधन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र तनवीरूल हसन सहित थाना क्षेत्र अंतर्गत नबी बक्स रोड निवासी मो. अब्बास को स्थानीय प्रशासन ने थाने पर बुलाया गया था. थाने में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी बेटे मो. तनवीरूल हसन के साथ पहुंचे थे. वहीं, नबी बक्स रोड निवासी मो. अब्बास भी थाने पहुंचे थे. देवघर से आई मेडिकल टीम के साथ अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. सुनील मरांडी ने दोनों का ब्लड सैंपल लेकर जांच के लिए रांची भेज दिया. तनवीरूल हसन और मो. अब्बास को भी 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन भेजने का निर्देश दिया गया है.

वहीं, इस मामले को लेकर मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र तनवीरूल हसन ने कहा है कि वर्ष 1992-93 में दिल्ली गया था. उसके बाद दोबारा दिल्ली नहीं गया. प्रशासन ट्रेन, प्लेन आदि का डाटा निकालकर जांच करा ले. अफवाह फैलाकर गलत तरीके से परेशान किया जा रहा है. घर और दुकान में सीसीटीवी लगे हैं. प्रशासन एक महीने की रिकॉर्डिंग जांच करा ले. मधुपुर में रहकर प्रत्येक दिन आमलोगों से मिलता-जुलता रहता हूं. ऐसी विषम परिस्थिति में जब गरीबों को सहायता करने का वक्त है तो मुझे 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन करने कहा जा रहा है. इस कारण देवघर जिला के सभी अधिकारी परेशान हुए हैं. साजिश के तहत बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है. प्रशासन हर तरह से जांच कराए. हर तरह की जांच में सहयोग करने को तैयार हूं. जबकि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए कहा कि वह इस विषय में कुछ नहीं बोलेंगे. इसबीच, धार्मिक सम्मेलन में भाग लेने गए अधिकांश लोग कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं. विशेष शाखा के एसपी ने देवघर डीसी समेत संबंधित अधिकारियों को तबलीगी जमात में शामिल झारखंड के दोनों लोगों की सूची भेजकर अलर्ट करते हुए मेडिकल जांच कराया.
 

Web Title: Jharkhand: Home quarantine done to entire family including Minister Haji Hussain Ansari and his son, Tanveer is reported to be joining the Tablighi Jamaat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे