Jharkhand High Court: ‘पिता का स्थान स्वर्ग से ऊंचा है’, हाईकोर्ट ने पिता और पुत्र के विवाद में फैसला सुनाते हुए महाभारत और वेदों का उल्लेख किया, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 26, 2024 01:31 PM2024-01-26T13:31:19+5:302024-01-26T13:32:40+5:30

Jharkhand High Court: कोडरमा में एक कुटुम्ब अदालत में याचिका दायर कर अपने छोटे बेटे मनोज साव से गुजारा-भत्ता दिलाने का अनुरोध किया था। अदालत ने मनोज को निर्देश दिया कि अपने पिता को वह 3000 रुपये प्रति महीने गुजारा-भत्ता दे।

Jharkhand High Court says place of father is higher than heaven mentioned Mahabharata and Vedas while giving its verdict in the dispute between father and son | Jharkhand High Court: ‘पिता का स्थान स्वर्ग से ऊंचा है’, हाईकोर्ट ने पिता और पुत्र के विवाद में फैसला सुनाते हुए महाभारत और वेदों का उल्लेख किया, जानें

file photo

Highlightsन्यायमूर्ति सुभाष चंद ने महाभारत में वर्णित यक्ष के प्रश्नों पर युधिष्ठिर के उत्तरों का उल्लेख किया।पांडवों में सबसे बड़े भाई युधिष्ठिर ने कहा था कि ‘‘पिता का स्थान स्वर्ग से ऊंचा है’’। बेटे का कर्तव्य होता है कि अपने माता-पिता की देखभाल करे।

Jharkhand High Court:झारखंड उच्च न्यायालय ने एक पिता और पुत्र के विवाद में फैसला सुनाते हुए महाभारत और वेदों का उल्लेख किया और कहा कि बेटे का माता-पिता के प्रति कर्तव्य होता है। न्यायमूर्ति सुभाष चंद ने महाभारत में वर्णित यक्ष के प्रश्नों पर युधिष्ठिर के उत्तरों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि महाभारत में पांडवों में सबसे बड़े भाई युधिष्ठिर ने कहा था कि ‘‘पिता का स्थान स्वर्ग से ऊंचा है’’। देवकी साव (60) नामक व्यक्ति ने कोडरमा में एक कुटुम्ब अदालत में याचिका दायर कर अपने छोटे बेटे मनोज साव से गुजारा-भत्ता दिलाने का अनुरोध किया था। अदालत ने मनोज को निर्देश दिया कि अपने पिता को वह 3000 रुपये प्रति महीने गुजारा-भत्ता दे।

मनोज ने कुटुम्ब अदालत के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती देते हुए दावा किया कि उसके पिता की आय के कई स्रोत हैं। देवकी साव अपने बड़े बेटे के साथ रहते हैं। उन्होंने अपने खेतों को दोनों बेटों में समान रूप से बांट दिया था। न्यायमूर्ति चंद ने कहा कि एक बेटे का कर्तव्य होता है कि अपने माता-पिता की देखभाल करे।

Web Title: Jharkhand High Court says place of father is higher than heaven mentioned Mahabharata and Vedas while giving its verdict in the dispute between father and son

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे