झारखंडः हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने खर्चे पर कराएगी सरकार, 'सारथी योजना' जल्द होगी लॉन्च

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 27, 2022 07:18 IST2022-07-27T07:04:48+5:302022-07-27T07:18:27+5:30

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां सचिवालय में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय प्राशासनिक सेवा 2021 में सफल हुए झारखंड के अभ्यर्थियों के अभिनंदन समारोह में यह बात कही।

Jharkhand Hemant Soren government Sarthi Yojana competitive examinations upsc | झारखंडः हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने खर्चे पर कराएगी सरकार, 'सारथी योजना' जल्द होगी लॉन्च

झारखंडः हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणा, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने खर्चे पर कराएगी सरकार, 'सारथी योजना' जल्द होगी लॉन्च

Highlights आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को राज्य सरकार अपने खर्चे से प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कराएगी। मंगलवार सीएम हेमंत सोरेन यूपीएससी परीक्षा- 2021 में राज्य के 26 अभ्यर्थियों के सम्मान समारोह में यह बात कही

रांचीः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को यहां कहा कि सरकार ऐसे अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अपने खर्चे पर कराएगी जो इनका खर्च वहन करने में सक्षम नहीं हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां सचिवालय में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित भारतीय प्राशासनिक सेवा 2021 में सफल हुए झारखंड के अभ्यर्थियों के अभिनंदन समारोह में यह बात कही।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्य में जल्द ही मुख्यमंत्री सारथी योजना की शुरुआत की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य राज्य के सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थियों को आर्थिक मदद देना है जो संघ लोक सेवा आयोग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग इत्यादि का खर्च वहन नहीं कर पा रहे हैं।’’ सोरेन ने कहा, ‘‘ऐसे छात्रों को राज्य सरकार अपने खर्चे से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराएगी।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के 26 होनहार अभ्यर्थियों ने यूपीएससी में सफलता पाई। राज्य के लोगों की जुबान पर आप सभी की चर्चा थी। आप सभी की सफलता की खुशियां आपके परिजन तो मना ही रहे थे आपकी सफलता की खुशियां हम सभी लोग भी इसी प्रोजेक्ट भवन में अपने-अपने ढंग से एक -दूसरे से बांट रहे थे।

Web Title: Jharkhand Hemant Soren government Sarthi Yojana competitive examinations upsc

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे