Jharkhand: रामचन्द्रपुर गांव की अजब कहानी?, मरने के बाद बेटियों ने पिता को कंधा दिया, अंतिम यात्रा में साथ-साथ चली महिला

By एस पी सिन्हा | Updated: January 31, 2025 16:19 IST2025-01-31T16:18:36+5:302025-01-31T16:19:34+5:30

Jharkhand: गांव काफी पिछड़ा हुआ है और यहां करीब 28 घर हैं। इन घरों में करीब 80 लोग रहते हैं।

Jharkhand heart-wrenching incident Ramchandrapur only women left manless village death only man left village no one shoulder coffin | Jharkhand: रामचन्द्रपुर गांव की अजब कहानी?, मरने के बाद बेटियों ने पिता को कंधा दिया, अंतिम यात्रा में साथ-साथ चली महिला

सांकेतिक फोटो

Highlightsप्राप्त जानकारी के अनुसार रामचन्द्रपुर गांव जंगलों की बीच बसा है।40 साल के जुंआ सबर की मौत हो गई। बाकी के पुरुष गांव से बाहर नौकरी करते हैं।

Jharkhand: झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला थाना अंतर्गत कालचिती पंचायत के रामचन्द्रपुर से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहां मर्द विहीन गांव में अब केवल महिलाएं ही बची हैं। ह्रदय विदारक बात तो  उस वक्त सामने आई जब गांव में बचे केवल मर्द की मौत हो जाने के बाद अर्थी को कंधा देने वाला भी कोई नहीं था। ऐसे में परंपराओं का निर्वहन करते हुए गांव की महिलाओं ने अर्थी बनाई और बेटियों ने पिता को कंधा दिया। मृतक की पत्नी अंतिम यात्रा में साथ-साथ चली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामचन्द्रपुर गांव जंगलों की बीच बसा है।

गांव काफी पिछड़ा हुआ है और यहां करीब 28 घर हैं। इन घरों में करीब 80 लोग रहते हैं। गांव में सबर जाति के लोग रहते हैं। इस गांव में गांव के करीब 20 पुरुष मजदूरी के लिए दूसरे राज्यों में रहते हैं। यहीं वजह थी कि इस गांव में जुंआ सबर केवल एक पुरुष बचा था। 40 साल के जुंआ सबर की मौत हो गई। जुंआ सबर गांव में अकेला मर्द था, बाकी के पुरुष गांव से बाहर नौकरी करते हैं।

जुंआ सबर एकमात्र ऐसे पुरुष थे जो गांव में रहते थे। जुंआ सबर पिछले दिनों बीमार हो गया। बीमार होने की वजह से उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मृतक के बेटे श्यामल सबर को दी गई, जो तमिलनाडु में मजदूरी करता है। उसने आने में असमर्थता जताई।

वहीं, गांव में किसी पुरुष के नहीं रहने की वजह से महिलाओं को ही जुंआ सबर का अंतिम संस्कार करना पड़ा। जुंआ सबर की 14 वर्षीय पुत्री सोनिया सबर ने पिता का अंतिम संस्कार किया। जबकि गांव की महिलाओं और परिवार की औरतों ने मिलकर अंतिम संस्कार करने में सहयोग किया। इस घटना की चारों तरफ चर्चा हो रही है।

Web Title: Jharkhand heart-wrenching incident Ramchandrapur only women left manless village death only man left village no one shoulder coffin

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे