झारखंड सरकार स्वास्थ्यकर्मियों को एक माह का मूल वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में देगी

By भाषा | Updated: May 1, 2021 22:42 IST2021-05-01T22:42:54+5:302021-05-01T22:42:54+5:30

Jharkhand government will give one month's basic salary as incentive to health workers | झारखंड सरकार स्वास्थ्यकर्मियों को एक माह का मूल वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में देगी

झारखंड सरकार स्वास्थ्यकर्मियों को एक माह का मूल वेतन प्रोत्साहन राशि के रूप में देगी

रांची, एक मई झारखंड सरकार ने कोविड संक्रमण काल में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए अपने नियमित एवं संविदा पर कार्यरत सभी स्वास्थ्यकर्मियों को अप्रैल, 2020 के मूल वेतन/मानदेय के बराबर रकम प्रोत्साहन राशि के रूप में देने का फैसला किया है।

झारखंड सरकार की ओर से शनिवार शाम जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी है।

इसके अनुसार मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों को उनके मूल वेतन/मानदेय के बराबर राशि प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जाने के फैसले को अपनी मंजूरी दे दी है।

राज्य सरकार के आज के फैसले के अनुसार, लगभग 103 करोड़ रुपये व्यय कर पूरे राज्य में काम कर रहे स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मियों एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मियों को यह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

प्रोत्साहन राशि वर्ष 2020 के अप्रैल माह के मूल वेतन अथवा मानदेय के बराबर होगी।

यह स्पष्ट किया गया है कि कोरोना संक्रमण काल में सेवा करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को ही यह प्रोत्साहन राशि दी जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand government will give one month's basic salary as incentive to health workers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे