Jharkhand Government: 180 दिन का मातृत्व अवकाश, झारखंड में संविदा पर नियुक्त महिला कर्मियों को भी तोहफा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2023 03:53 PM2023-07-06T15:53:19+5:302023-07-06T15:53:56+5:30

Jharkhand Government: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संविदा के आधार पर नियुक्त महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। योग्य महिला कर्मचारियों को 180 दिनों का मातृत्व अवकाश मिलेगा।

Jharkhand Government 180 days maternity leave gift to women workers appointed on contract in Jharkhand | Jharkhand Government: 180 दिन का मातृत्व अवकाश, झारखंड में संविदा पर नियुक्त महिला कर्मियों को भी तोहफा

file photo

Highlightsमुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव ऐसी महिला कर्मचारियों पर लागू होगा।पिछले 12 महीनों में 80 दिनों तक संविदा पर काम किया है।

Jharkhand Government:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य प्रशासन द्वारा संविदा के आधार पर नियुक्त महिला कर्मियों को भी 180 दिन का मातृत्व अवकाश देने के प्रस्ताव को बुधवार को स्वीकृति प्रदान कर दी। इससे पहले, संविदा पर नियुक्त महिला कर्मचारियों को इस तरह का लाभ देने का कोई प्रावधान नहीं था।

राज्य सचिवालय के बयान में कहा गया, ‘‘मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संविदा के आधार पर नियुक्त महिला कर्मियों को मातृत्व अवकाश की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। योग्य महिला कर्मचारियों को 180 दिनों का मातृत्व अवकाश मिलेगा।" बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित प्रस्ताव ऐसी महिला कर्मचारियों पर लागू होगा जिन्होंने पिछले 12 महीनों में 80 दिनों तक संविदा पर काम किया है।

Web Title: Jharkhand Government 180 days maternity leave gift to women workers appointed on contract in Jharkhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे