झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंधों का किया विस्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 29, 2020 12:03 AM2020-08-29T00:03:47+5:302020-08-29T00:07:00+5:30

झारखंड में सिनेमा हॉल, स्‍वीमिंग पुल, इंटरटेनमेंट पार्क, धार्मिक और पॉलिटिकल आयोजन को अनुमति नहीं दी गई है।

Jharkhand: Extension of lockdown restrictions extended to September 30 in Containment Zone | झारखंड: हेमंत सोरेन सरकार ने कंटेनमेंट जोन में 30 सितंबर तक लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंधों का किया विस्तार

हेमंत सोरेन (File Photo)

Highlightsकंटेनमेंट जोन के बाहर सारी आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की सरकार ने अनुमति दे दी गई है।झारखंड सरकार द्वारा नई गाइड लाइन में कोई विशेष छूट नहीं दी गई है।कोरोना संक्रमण के 1137 नए मामले झारखंड में सामने आए हैं।

नई दिल्ली:झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार ने वर्तमान में राज्य के कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन संबंधी प्रतिबंधों को 30 सितंबर तक के लिए बढ़ा दिया है। कोरोना संक्रमण की संख्या में हो रहे तेजी को देखते हुए सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दिया है।

सीएम हेमंत सोरेन ने ट्वीट कर लोगों से इस दौरान सरकारी नियमों का सख़्ती से पालन करने और मास्‍क का उपयोग करने की अपील की है। सीएम ने लिखा है कि आपस में दूरी बनायें, मगर दिलों को जोड़े रखें।

बता दें कि झारखंड सरकार द्वारा नई गाइड लाइन में कोई विशेष छूट नहीं दी गई है। मगर कंटेनमेंट जोन के बाहर सारी आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने की सरकार ने अनुमति दे दी है। इसके साथ ही सिनेमा हॉल, स्‍वीमिंग पुल, इंटरटेनमेंट पार्क, धार्मिक और पॉलिटिकल आयोजन को अनुमति नहीं दी गई है।

झारखंड में 1100 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले आए सामने-

बता दें कि झारखंड राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, झारखंड में 28 अगस्त को 1137 नए मामले सामने आए हैं।

इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से 639 लोग शुक्रवार को ठीक हो गए हैं। यही नहीं संक्रमण की वजह से इस दौरान राज्य में 11 लोगों की मौत भी हुई है। 

इस तरह राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 35813 मामले सामने आए हैं।

वहीं, संक्रमण से 24,138 लोग ठीक हो गए हैं। अब तक राज्य में कोरोना संक्रमण से 389 लोगों की मौत भी हुई है। अब भी राज्य में कोरोना संक्रमण के 11286 एक्टिव मामले हैं।

Web Title: Jharkhand: Extension of lockdown restrictions extended to September 30 in Containment Zone

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे