Jharkhand Election 2024: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा नेता सीता सोरेन पर किया अमर्यादित भाषा का प्रयोग, सियासी बवाल

By एस पी सिन्हा | Updated: October 26, 2024 15:45 IST2024-10-26T15:45:10+5:302024-10-26T15:45:54+5:30

Jharkhand Election 2024: सीता सोरेन ने कहा कि इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने आकर मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी।

Jharkhand Election 2024 congress mla Irfan Ansari bjp neta Sita Soren Rejected Maal see video hemant soren watch | Jharkhand Election 2024: कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा नेता सीता सोरेन पर किया अमर्यादित भाषा का प्रयोग, सियासी बवाल

file photo

Highlightsमेरे बारे में व्यक्तिगत बातें कही है, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए। मामले को लेकर अब भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है।

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जारी सियासी जुबानी जंग के बीच अब भाषा की मर्यादा भी तार-तार होने लगी है। इसी कड़ी में झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री और जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने भाजपा नेता सीता सोरेन पर अमर्यादित टिप्पणी कर सियासी गलियारे में बवाल मच गया है। अपना नामांकन दाखिल करने के बाद इरफान अंसारी मीडिया से बात करते हुए भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन को ‘रिजेक्टेड माल’ कह डाला। जिसको लेकर भाजपा हमलावर है। वहीं, सीता सोरेन ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वो वीडियो शेयर करते हुए इरफान अंसारी से माफी मांगने की बात कही। सीता सोरेन ने कहा कि इरफान अंसारी ने नामांकन के तुरंत बाद मीडिया के सामने आकर मेरे लिए जो अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, उसके लिए उन्हें माफी मांगनी होगी।

 

पहले भी उन्होंने मेरे बारे में व्यक्तिगत बातें कही है, लेकिन इस बार उन्होंने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। माफी मांगिए, वरना उग्र विरोध के लिए तैयार रहिए। वहीं इस मामले को लेकर अब भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। इरफान अंसारी के बयान को लेकर भाजपा आग-बबूला हो गई है।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इरफान अंसारी पर तंज कसते हुए कहा कि जामताड़ा से इरफान हार रहे हैं। इस को हार होता देख वो अल-बल बोल रहे हैं। उन्होंने एक्स पर लिखा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विश्वसनीय माने जाने वाले कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने सीता सोरेन जी के बारे में अशोभनीय और अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर सारी मर्यादाएं लांघ दी है।

मैं इरफान अंसारी के इस कुकृत्य की निंदा करता हूं। हेमंत जी, जबसे सीता सोरेन जी ने भाजपा का समर्थन किया है, तबसे झामुमो कांग्रेस के नेताओं द्वारा उनके ऊपर व्यक्तिगत हमले किए जा रहे हैं। भाजपा इन हमलों का जवाब देने में सक्षम है, परंतु राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते क्या यह आपकी जिम्मेदारी नहीं बनती कि झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता, स्व. दुर्गा सोरेन जी की धर्मपत्नी के प्रति इस तरह की अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले को आप अपने गठबंधन से बाहर करें?

हेमंत सोरेन जी, झारखंड की जनता देखना चाहती है कि अपने ही परिवार की एक सदस्य के बारे में इस निम्नस्तरीय टिप्पणियों पर आप क्या निर्णय लेते हैं? यदि आप इस बयान के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करते हैं, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि आपके शह पर एक महिला जनप्रतिनिधि के ऊपर निजी हमले किए जा रहे हैं!

आगामी चुनाव में जनता भी निर्णय लेगी कि जो व्यक्ति अपने परिवार की रक्षा नहीं कर सकता, उसे राज्य की सुरक्षा का दायित्व कैसे सौंपा जा सकता है? वहीं, भाजपा नेता सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि सीता सोरेन जी एक अनुसूचित जनजाति और विधवा महिला हैं और किसी विधवा महिला को "रिजेक्टेड माल" कहकर संबोधित करना न सिर्फ आदिवासियों का अपमान है, बल्कि देश की सभी विधवा महिलाओं का भी अपमान है।

Web Title: Jharkhand Election 2024 congress mla Irfan Ansari bjp neta Sita Soren Rejected Maal see video hemant soren watch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे