झारखंड: धनबाद में अस्पताल के आवासीय परिसर में लगी भीषण आग, डॉक्टर समेत 5 लोगों की मौत
By अंजली चौहान | Updated: January 28, 2023 12:57 IST2023-01-28T10:03:08+5:302023-01-28T12:57:17+5:30
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आवास अस्पताल की इमारत से सटा हुआ है।

(photo credit: ANI twitter)
धनबाद: झारखंड के धनबाद में एक अस्पताल के आवासीय परिसर में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया। अचानक आग लगने के कारण आवास में मौजूद लोग वहीं फंस गए और निकलने का रास्ता न होने के कारण आग की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि घटना हाजरा स्थित एक अस्पताल के पास की है। जिस समय आग लगी घर में डॉक्टर दंपती समेत घर में काम करने वाले लोग मौजूद थे। इस भीषण आग में डॉक्टर और उनकी पत्नी समेत काम करने वाले लोग सभी की मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंची। मगर आग इतनी भयंकर थी कि उसकी लपटे दूर-दूर तक उठती दिखाई दी। हालांकि, कड़ी मशक्त के बाद दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया,लेकिन घर में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई।
#WATCH | Jharkhand: Five people, including a doctor and his wife, died in a fire in the residential complex of a hospital in Dhanbad.pic.twitter.com/pVEmV7Z5MW
— ANI (@ANI) January 28, 2023
देर रात लगी आग
जानकारी के मुताबिक, घटना देर रात 2 बजे के करीब हुई। उस वक्त घर में मौजूद सभी लोग अपने-अपने कमरों में सो रहे थे, जिसकी वजह से किसी को आग लगने का पता नहीं चला। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरा घर उसकी चपेट में आ गया। घर में धुआं ही धुआं भर गया।
घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आवास अस्पताल की इमारत से सटा हुआ है। आग इतनी तेज थी कि घर की खिड़कियों और बालकनी से लपटे बाहर की ओर आ रही थी। दमकल विभाग ने मौके पर पहुंच कर किसी तरह से आग पर काबू पाया। गनीमत ये रही कि इस आग की चपेट में अस्पताल का कोई मरीज नहीं आया।
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल के आवासीय परिसर में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में डॉक्टर, उनकी पत्नी और घरेलू सहायिका शामिल हैं। इस सभी के शवों को बरामद कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि कैसे आग लगी, इसके पीछे कारण क्या कारण है।