Jharkhand cold wave: शीतलहर के चलते झारखंड में KG से पांचवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, 16 जनवरी से नियमित कक्षाएं 

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 8, 2023 05:39 PM2023-01-08T17:39:51+5:302023-01-08T17:41:08+5:30

सरकारी अधिसूचना के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में गलन भरी शीत लहर की स्थिति को देखते हुए राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने फैसला किया है।

Jharkhand cold wave All schools KG to std 5 remain closed till 14th January due cold wave Regular classes resume from 16th January | Jharkhand cold wave: शीतलहर के चलते झारखंड में KG से पांचवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद, 16 जनवरी से नियमित कक्षाएं 

कक्षा एक से कक्षा पांच तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षाएं बंद रहेंगी। (file photo)

Highlightsकक्षा एक से कक्षा पांच तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षाएं बंद रहेंगी।सभी छात्रों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए स्कूलों में आएंगे।सरकारी स्कूलों के छात्रों को मध्याह्न भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा।

रांचीः झारखंड में शीतलहर के कारण केजी से पांचवीं तक के सभी स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। 16 जनवरी से नियमित कक्षाएं शुरू होंगी। एक सरकारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गयी। रांची में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज है। आसमान में बादल छाए रहेंगे।

इसके बाद नौ जनवरी से तापमान में वृद्धि होगी। सरकारी अधिसूचना के मुताबिक जनवरी के पहले सप्ताह में गलन भरी शीत लहर की स्थिति को देखते हुए राज्य के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने फैसला किया है कि कक्षा एक से कक्षा पांच तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षाएं बंद रहेंगी।

हालांकि, शिक्षक सभी छात्रों के रिकॉर्ड को ऑनलाइन अपडेट करने के लिए स्कूलों में आएंगे। इस दौरान सरकारी स्कूलों के छात्रों को मध्याह्न भोजन भी उपलब्ध कराया जाएगा। देश के उत्तर और पूर्वी हिस्से में रविवार को कोहरे की मोटी चादर छाई रही जिससे 480 रेलगाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई।

दिल्ली समेत मैदानी इलाकों में शीतलहर चल रही है, जहां न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान लगातार चौथे दिन हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अधिकतर स्थानों के तापमान से भी कम रहा।

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘कोहरे के कारण करीब 335 ट्रेन देरी से चल रही हैं, 88 को रद्द किया गया है, 31 का मार्ग परिवर्तित किया गया है और 33 रेलगाड़ियों की यात्रा को उनके गंतव्य स्थान से पहले समाप्त किया गया है।’’ यात्रियों को उड़ानों के संबंध में अद्यतन जानकारी के लिए संबंधित विमानन कंपनी से संपर्क करने की सलाह दी गई है।

रविवार सुबह करीब 25 उड़ानों में देरी हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बठिंडा और आगरा में दृश्यता का स्तर शून्य मीटर तक गिर गया और पटियाला, चंडीगढ़, हिसार, अलवर, पिलानी, गंगानगर, लखनऊ और कूचबिहार में 25 मीटर तथा अमृतसर और लुधियाना, अंबाला, भिवानी, पालम (दिल्ली), फुर्सतगंज, वाराणसी, मेरठ, गया और धुबरी में दृश्यता 50 मीटर रही।

हरियाणा में रोहतक, दिल्ली में सफदरजंग, रिज और आयानगर, उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और बहराइच और बरेली, बिहार में भागलपुर, पश्चिम बंगाल में बागडोगरा और जलपाईगुड़ी तथा असम, मेघालय और त्रिपुरा में कई स्थानों पर दृश्यता का स्तर 200 मीटर दर्ज किया गया।

Web Title: Jharkhand cold wave All schools KG to std 5 remain closed till 14th January due cold wave Regular classes resume from 16th January

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे