झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के छठे सम्मन को भी किया नजर अंदाज, चले गए दुमका, देखते रह गए ईडी के अधिकारी

By एस पी सिन्हा | Published: December 12, 2023 07:32 PM2023-12-12T19:32:01+5:302023-12-12T19:32:01+5:30

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किये गए थे। लेकिन आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन दुमका के लिए प्रस्थान कर गये। 

Jharkhand CM Hemant Soren ignored even the sixth summons of ED, went to Dumka | झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के छठे सम्मन को भी किया नजर अंदाज, चले गए दुमका, देखते रह गए ईडी के अधिकारी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी के छठे सम्मन को भी किया नजर अंदाज, चले गए दुमका, देखते रह गए ईडी के अधिकारी

Highlightsजमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाया थालेकिन इस बार भी वह ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे, बल्कि दुमका चले गएजबकि सीएम के आगमन को लेकर ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किये गए थे

रांची: ईडी के छठे सम्मन को भी झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने नजर अंदाज करते हुए दुमका रवाना हो गए। इधर, ईडी के अधिकारी उनके इंतजार में बैठे रहे। जमीन घोटाला मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुलाया था, लेकिन इस बार भी वह ईडी के दफ्तर नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर ईडी दफ्तर के बाहर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध भी किये गए थे। लेकिन आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन दुमका के लिए प्रस्थान कर गये। 

जिस जगह पर ईडी का कार्यालय है, उसी रास्ते से मुख्यमंत्री का काफिला दुमका के लिए रवाना हुआ, लेकिन वह ईडी दफ्तर नहीं गए। कोर्ट में याचिका विचाराधीन होने की वजह से हेमंत सोरेन पहले उपस्थित नहीं हो पाए थे। इस बार रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में उनके उपस्थित की उम्मीद जताई जा रही थी क्योंकि ईडी ने छठी बार उन्हें सम्मन भेजा था, लेकिन इस बार भी वे ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे। 

बता दें कि ईडी ने पहली बार 8 अगस्त को सम्मन भेजा था और 14 अगस्त को पूछताछ के लिए दफ्तर में बुलाया था। लेकिन जब वे उपस्थित नहीं हुए तब दूसरी बार समन जारी किया गया। इस बार 19 अगस्त को सम्मन भेजा गया और 24 अगस्त को हाजिर होने का निर्देश दिया गया। लेकिन इस बार भी वे ईडी कार्यालय नहीं गये तब ईडी ने तीसरा सम्मन 1 सितंबर भेजा था और 9 सितंबर को प्रस्तुत होने को कहा, लेकिन तीसरे समन पर भी वे ईडी दफ्तर में उपस्थित नहीं हुए। 

फिर चौथी बार 17 सितंबर को सम्मन भेजा गया और 23 सितंबर उपस्थित होने कहा गया। फिर इस बार जब वे उपस्थित नहीं हुए तब पांचवी बार 26 सितंबर को सम्मन जारी किया गया और 4 अक्टूबर को उपस्थित होने का निर्देश जारी किया गया। पांचवे सम्मन के बावजूद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन किसी कारणवश उपस्थित नहीं हुए तब अब छठा समन 11 दिसंबर को भेजा गया था। 

इस बार उन्हें 12 दिसंबर को ईडी दफ्तर में उपस्थित होने को कहा गया था, लेकिन वे इस बार भी नहीं पहुंचे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दुमका जाना था। दुमका में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में उन्हें शामिल होना था। इसलिए जिस जगह पर ईडी का कार्यालय है, उसी रास्ते से मुख्यमंत्री का काफिला दुमका के लिए रवाना हुआ लेकिन वे ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे।

Web Title: Jharkhand CM Hemant Soren ignored even the sixth summons of ED, went to Dumka

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे