झारखंड के मुख्यमंत्री 12 खिलाड़ियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

By भाषा | Updated: July 31, 2021 23:08 IST2021-07-31T23:08:19+5:302021-07-31T23:08:19+5:30

Jharkhand Chief Minister will hand over appointment letters to 12 players | झारखंड के मुख्यमंत्री 12 खिलाड़ियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

झारखंड के मुख्यमंत्री 12 खिलाड़ियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

रांची, 31 जुलाई झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पहल पर राज्य में सीधी नियुक्ति के तहत 12 खिलाड़ियों को तीन अगस्त को नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री तीन अगस्त को इन 12 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र देंगे। इससे पूर्व मुख्यमंत्री इस योजना के तहत 27 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र सौंप चुके हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री देश और राज्य का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को इस कार्यक्रम में सम्मान राशि भी प्रदान करेंगे। सम्मान राशि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहीं दीपिका कुमारी, हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे, निक्की प्रधान और दुबई में आयोजित 2019 बोकिया चौंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ी अजय राज को दी जायेगी।

प्रवक्ता ने बताया कि राज्य सरकार की प्रदेश के खिलाड़ियों की सीधी नियुक्ति की योजना के तहत तीन खिलाड़ियों को पुलिस बल में उपनिरीक्षक और अन्य नौ खिलाड़ियों को आरक्षी के पद का नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा।

उन्होंने बताया कि उपनिरीक्षक पद पर जिन खिलाड़ियों की नियुक्ति की जायेगी उनमें मधुमिता कुमारी, रितेश आनंद व भाग्यवती चानू शामिल हैं। इसके अलावा आरक्षी पद के लिए विप्लव कुमार झा, दिनेश कुमार, कृष्णा खलखो, एम विजय कुमार, लवली चौबे, लखन हांसदा, सरिता तिर्की, फरजाना खान व रीना कुमारी को नियुक्ति पत्र सौंपे जायेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand Chief Minister will hand over appointment letters to 12 players

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे