Ranchi Accident: सदर इलाके में कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, 2 की मौत; 1 घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2025 10:22 IST2025-03-11T10:20:45+5:302025-03-11T10:22:43+5:30

Ranchi Accident: तेज रफ्तार से आ रही कार ने कोकर में खड़े ट्रक को टक्कर मार दी

Jharkhand Car collides with truck two killed one injured | Ranchi Accident: सदर इलाके में कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, 2 की मौत; 1 घायल

Ranchi Accident: सदर इलाके में कार और ट्रक में जोरदार टक्कर, 2 की मौत; 1 घायल

Ranchi Accident: झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार को एक कार ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी और इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सदर थाना क्षेत्र के रांची कोकर इलाके में राम लखन सिंह यादव कॉलेज के पास तड़के करीब तीन बजे हुई।

सदर थाना प्रभारी कुलदीप कुमार ने बताया कि कार जमशेदपुर की ओर से आ रही थी। उन्होंने बताया, ‘‘तेज रफ्तार से आ रही कार ने कोकर में खड़े ट्रक को टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल व्यक्ति को उपचार के लिए रांची के राजेंद्र चिकित्सा विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया है।’’

इसी साल फरवरी महीने में, प्रयागराज में महाकुंभ से श्रद्धालुओं को ले जा रही एक कार झारखंड के रामगढ़ जिले में एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें दो महिलाओं की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने कहा कि यह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर हुई, जब छह लोगों को ले जा रहा वाहन एक खड़े ट्रक से टकरा गया। रामगढ़ के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक, पियारी मांझी और बिंदु मांझी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के झालदा के रहने वाले थे।

पुलिस ने कहा कि एक अन्य घटना में, धनबाद जिले के तेतुलिया मोड़ के पास दिल्ली-कोलकाता मार्ग पर एक पर्यटक बस के ट्रक से टकरा जाने से महाकुंभ से लौट रहे कम से कम 12 श्रद्धालु घायल हो गए। घायलों को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Web Title: Jharkhand Car collides with truck two killed one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे