झारखंड चुनाव: पहले चरण में 13 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान, 64.72 प्रतिशत हुई वोटिंग

By भाषा | Published: November 30, 2019 09:54 PM2019-11-30T21:54:38+5:302019-11-30T21:54:38+5:30

Jharkhand Assembly Polls: झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान के साथ 64.72 फीसदी मतदान हुआ

Jharkhand Assembly Polls 2019: 64-72 percent of Total Voter Turnout Recorded for First Phase of election in 13 constituencies | झारखंड चुनाव: पहले चरण में 13 सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान, 64.72 प्रतिशत हुई वोटिंग

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में हुआ 64.72 फीसदी मतदान

Highlightsझारखंड चुनाव के पहले चरण में 64.72 फीसदी मतदान हुआ13 सीटों के हुए मतदान को लेकर कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली

रांची: झारखंडविधानसभा चुनावों में शनिवार को प्रथम चरण में 13 सीटों के लिए कुल शांतिपूर्ण ढंग से 64.72 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले विधानसभा चुनावों से लगभग डेढ़ प्रतिशत अधिक है और इस दौरान जंगली क्षेत्रों में दो विस्फोटों के अलावा कहीं से भी किसी तरह की हिंसा की खबर नहीं है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने आज शाम यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि इन 13 सीटों के हुए मतदान को लेकर कहीं से किसी तरह की गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली। सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम चरण में 13 विधानसभा सीटों के लिए आज हुए मतदान का कुल प्रतिशत 64.72 रहा। इस तरह 2014 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 1.43 प्रतिशत बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में इन सीटों के लिए कुल 63.29 प्रतिशत मतदान हुआ था। चौबे ने बताया कि आज पहले चरण में जिन 13 सीटों के लिए मतदान संपन्न हुआ उनमें चतरा (एससी) में 58.92, गुमला (एसटी) में 67.3, बिशुनपुर (एसटी) में 69.8, लोहरदगा (एसटी) में 71.47, मनिका (एसटी) में 62.66, लातेहार (एससी)में 67.2, पांकी में 64.3, डाल्टेनगंज में 64.1, विश्रामपुर में 61.72, छत्तरपुर (एससी) में 62.42, हुसैनाबाद में 60.94, गढ़वा मे 66.04 और भवनाथपुर सीट के लिए 67.34 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चौबे ने बताया कि वर्ष 2014 के विधानसभा चुनाव में चतरा (एससी) के लिए 53.62 प्रतिशत, गुमला (एसटी) के लिए 60.73 प्रतिशत, बिशुनपुर (एसटी) के लिए 66.92 प्रतिशत, लोहरदगा (एसटी) सीट के लिए 67.75 प्रतिशत, मनिका (एसटी) सीट के लिए 59.77, लातेहार (एससी) सीट के लिए 66.17 प्रतिशत, पांकी सीट के लिए 65.72, डाल्टेनगंज सीट के लिए 64.70 प्रतिशत, विश्रामपुर सीट के लिए 61.31 प्रतिशत, छतरपुर (एससी) सीट के लिए 59.63 प्रतिशत, हुसैनाबाद सीट के लिए 62.21, गढ़वा सीट के लिए 67.81 और भवनाथपुर सीट के लिए 68.16 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। 

Web Title: Jharkhand Assembly Polls 2019: 64-72 percent of Total Voter Turnout Recorded for First Phase of election in 13 constituencies

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे