झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 13 सीटों पर कुल 64.44 प्रतिशत मतदान दर्ज

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: November 30, 2019 07:26 AM2019-11-30T07:26:07+5:302019-11-30T19:37:40+5:30

Jharkhand Assembly Elections LIVE: Polling for first phase of 13 seats, Read All Latest updates | झारखंड विधानसभा चुनाव: पहले चरण में 13 सीटों पर कुल 64.44 प्रतिशत मतदान दर्ज

Jharkhand Assembly Elections 2019: सुबह से ही मतदान केंद्रों लोग कतार में देखे जा रहे हैं। (फोटो- एएनआई))

Highlightsझारखंड में पहले चरण के मतदान में 13 सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं।अब तक के मतदान में एक नक्सली वारदात को अंजाम दिया गया है। नक्सलियों ने बिष्णुपुर में एक पुल उड़ा दिया है।

झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान शनिवार (30 नवंबर) को शुरू हो गया है। पहले चरण के मतदान में 13 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। कुल 4,892 मतदान केन्द्रों पर मतदान हो रहा है। इनमें 1,262 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग की जा रही है। वेबकास्टिंग के जरिए चयनित मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी  जा रही है।

इस दौरान कुल 121 मतदान केन्द्र ऐसे हैं जो पूरी तरह महिला संचालित किए गए हैंं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने मीडिया को बताया कि मतदान में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए 13 विधानसभा सीटों के चुनाव में 121 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत चतरा में छह, गुमला में 12, लोहरदगा में नौ, मनिका में 19, लातेहार में 26, पांकी में दो, डाल्टेनगंज में 36, विश्रामपुर में दो, छतरपुर में एक, हुसैनाबाद में चार, गढ़वा में दो और भवनाथपुर में दो महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

अधिकारी ने बताया पहले चरण के चुनाव को लेकर 417 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसके अंतर्गत चतरा में 26, गुमला में 46, विशुनपुर में 29, लोहरदगा में 18, मनिका में 14, लातेहार में 20, पांकी में 29, डाल्टेनगंज में 85, विश्रामपुर में 30, छतरपुर में 35, हुसैनाबाद में 49, गढ़वा में 13 और भवनाथपुर में 23 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ)

LIVE

Get Latest Updates

04:32 PM

04:31 PM

मतदान के दौरान मतदाताओं को भयभीत करने के लिए आज सुबह लगभग साढ़े आठ बजे नक्सलियों ने बिशुनपुर के घाघरा गांव के जंगल में एक पुलिया के निकट विस्फोट किया लेकिन इससे किसी नुकसान की खबर नहीं है। मामले की जांच की जा रही है। अपर पुलिस महानिदेशक एवं झारखंड चुनावों में सुरक्षा व्यवस्था के नोडल अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हताश नक्सलियों ने मतदाताओं में भय पैदा करने के लिए बिशुनपुर के बानालाट और वीरानपुर के बीच जंगल में एक पुलिया के निकट यह विस्फोट किया लेकिन इससे किसी प्रकार की क्षति नहीं हुई और भारी संख्या में सुरक्षा बलों की मौजूदगी के चलते नक्सली वहां से भाग निकले।

04:31 PM

चुनाव आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि मतदान का समय दोपहर बाद तीन बजे समाप्त होने तक कुल 62.87 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि अभी दूरदराज के कई नक्सल प्रभावित इलाकों से अंतिम रिपोर्ट आना बाकी है। वहां की रिपोर्ट आने के बाद मतदान का प्रतिशत और बढ़ने की संभावना है। उन्होंने बताया कि अंतिम रिपोर्ट मिलने तक चतरा में 56.59 प्रतिशत, गुमला में 67.30 प्रतिशत, बिशुनपुर में 67.04, लोहरदगा में 64.16, मनिका में 57.61, लातेहार में 61.26, पांकी में 64.10, डाल्टनगंज में 63.90, बिश्रामपुर में 61.60 प्रतिशत, छतरपुर में 62.30, हुसैनाबाद में 60.90, गढ़वा में 66.04 और भवनाथपुर में 65.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

04:31 PM

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में आज 13 सीटों पर अपराह्न तीन बजे मतदान खत्म होने तक कुल 62.87 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानों पर हिंसा की मामूली वारदात देखने को मिलीं हालांकि कुल मिलाकर मतदान शांतिपूर्ण रहा। प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिये पांच चरणों में मतदान होना है। अधिकारियों ने बताया कि नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्वाधिक मतदान की खबर है, दूसरी ओर डाल्टनगंज में कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी और भाजपा समर्थकों में झड़प की घटना हुई है जिसकी जांच के आदेश दिये गये हैं।

02:19 PM

लोहरदगा में मतदान करते मतदाता



 

02:18 PM

1 बजे तक की वोटिंग में मतदान प्रतिशत 48.83 प्रतिशत



 

02:16 PM

पलामू में कोसियारा गांव में बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में झड़प, कांग्रेस उम्मीदवार पर बंदूक लहराने का आरोप



 

02:14 PM

नक्सल प्रभावित इलाके कान्हाचत्ती में मतदान



 

02:07 PM

जीडीपी को लेकर चिदंबरम मोदी सरकार को घेरा, लोगों से की अपील- भाजपा के खिलाफ करो मतदान

पी चिदंबरम ने अपने परिवारवालों से ट्वीट कराया, जिसमें लिखा, ''मैंने अपने परिवार को मेरी ओर से ट्वीट करने को कहा है : जैसा कि व्यापक रूप से भविष्यवाणी की गई थी, दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ रेट 4.5% रही है। फिर भी सरकार कहती है "ऑल इज वेल"। तीसरी तिमाही में भी ग्रोथ रेट 4.5% से अधिक नहीं होगी। साथ ही अन्य संभावनाएं भी बदतर हैं।'' 

एक और ट्वीट में उन्होंने बीजेपी के खिलाफ वोट करने का आह्वान किया। 




 

12:55 PM

प्रधानमंत्री ने झारखंड में लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को झारखंड के लोगों से लोकतंत्र को ‘‘समृद्ध’’ करने के लिए बड़ी संख्या में बाहर निकलकर विधानसभा चुनाव में वोट डालने की अपील की। झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का पहला चरण है। सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें।’’ प्रथम चरण में कुल 37.83 लाख मतदाता छह जिलों के 13 निर्वाचन क्षेत्रों में 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा।

12:22 PM

11 बजे तक 27.41 फीसदी मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार सुबह 11 बजे तक 27.41 प्रतिशत मतदान हुआ।


 

12:12 PM

चतरा के एक बूछ पर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता



 

11:54 AM

झारखंड विस चुनाव: प्रथम चरण में 13 सीटों के लिए नौ बजे तक 11.02 प्रतिशत मतदान

झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार सुबह नौ बजे तक 11.02 प्रतिशत मतदान हुआ। लातेहार और मनिका जैसे नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्वाधिक 13 प्रतिशत तक मतदान की खबर है। प्रथम चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे। इस दौरान चतरा (एससी) में 11.56 %, गुमला (एसटी) में 12.70% , बिशुनपुर (एसटी) में 11.12 % , लोहरदगा (एसटी) 11.68 %, मनिका (एसटी) में 13.62 % , लातेहार (एससी) 12. 89 %, पांकी 9.20 % , डाल्टेनगंज 10. 70 % , विश्रामपुर 9.50% , छत्तरपुर (एससी) 10.80 %, हुसैनाबाद 9.70 % , गढ़वा 11.00 % और भवनाथपुर 10. 00% प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा। (भाषा)

09:06 AM

लोहरदगा में जारी मतदान



 

09:06 AM

गुमला जिले के बिशुनपुर में नक्सलियों ने किया धमाका

गुमला जिले के बिशुनपुर में घाघरा गांव में एक पुलिया पास नक्सलियों ने विस्फोट किया। इस नक्सली वारदात में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। डिप्टी कमिश्नर शशि रंजन ने बताया कि वारदात से मतदान प्रभावित नहीं हुआ है। 



 

07:39 AM

सीएम रघुवरदास की अपील- भारी संख्या में मतदान करें, आपका एक वोट महत्वपूर्ण

मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील करते हुए झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि आपका एक वोट राज्य के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।



 

07:36 AM

चतरा में अपने मताधिकार का प्रयोग करते लोग

तस्वीरें झारखंड के चतरा के पोलिंग बूथ नंबर 472 की हैं। सुबह से ही लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे। राज्य में पहले चरण में 13 सीटों पर मतदान हो रहा है।  



 

07:33 AM

ठीक सात बजे मतदान शुरू हुआ



 

07:32 AM

झारखंड के लोहरदग्गा के एक पोलिंग बूथ पर मतदान शुरू होने से पहले लोग पहुंचे



 

Web Title: Jharkhand Assembly Elections LIVE: Polling for first phase of 13 seats, Read All Latest updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे