झारखंड विधानसभा चुनाव: जेवीएम पी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, शशि भूषण चक्रधरपुर से लड़ेंगे चुनाव

By भाषा | Published: November 17, 2019 10:06 PM2019-11-17T22:06:07+5:302019-11-17T22:06:07+5:30

Jharkhand Assembly Elections: JVM P released third list of candidates, Shashi Bhushan will contest from Chakradharpur | झारखंड विधानसभा चुनाव: जेवीएम पी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, शशि भूषण चक्रधरपुर से लड़ेंगे चुनाव

झारखंड विधानसभा चुनाव: जेवीएम पी ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की, शशि भूषण चक्रधरपुर से लड़ेंगे चुनाव

Highlights झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) ने रविवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें समद का नाम भी शामिल है । पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता दयामणि बरला को खूंटी (सु) सीट से मैदान में उतारा है ।

 झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक शशि भूषण समद पार्टी छोड़ने के एक दिन बाद जेवीएम पी में शामिल हो गए और पार्टी ने उन्हें अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है । झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) ने रविवार को उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की जिसमें समद का नाम भी शामिल है ।

पार्टी ने सामाजिक कार्यकर्ता दयामणि बरला को खूंटी (सु) सीट से मैदान में उतारा है ।

पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की इस सूची में जिन नेताओं का नाम है उनमें समद और बरला के अलावा एल एम उरांव को सिसाइ (सु), दीपक करकेट्टा को कोलिबेरा (सु) और रामचंद्र पासवान को जुगसलाइ (सु) शामिल हैं । जेवीएम- पी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी ने पहले ही घोषणा कर रखी है कि उनकी पार्टी प्रदेश में अपने बूते चुनाव लड़ेगी। 

Web Title: Jharkhand Assembly Elections: JVM P released third list of candidates, Shashi Bhushan will contest from Chakradharpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे