झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सियासी झड़प और नक्सली उपद्रव के बीच 13 सीटों पर वोटिंग खत्म, पहले चरण में 64.44% पड़े मतदान

By भाषा | Published: November 30, 2019 08:29 PM2019-11-30T20:29:43+5:302019-11-30T20:29:43+5:30

अधिकारियों ने बताया कि मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा और यह अपराह्न तीन बजे समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि आज चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में मत डाले गए।

Jharkhand Assembly Elections: 64.44 percent voting in first phase | झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: सियासी झड़प और नक्सली उपद्रव के बीच 13 सीटों पर वोटिंग खत्म, पहले चरण में 64.44% पड़े मतदान

डाल्टनगंज में कांग्रेस के प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी और भाजपा के समर्थकों में झड़प के बाद इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

Highlightsझारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शनिवार को 64.44 प्रतिशत मतदान हुआ।प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिये पांच चरणों में मतदान होना है।

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए शनिवार को 64.44 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रदेश की 81 विधानसभा सीटों के लिये पांच चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में जिन 13 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ वे छह नक्सल प्रभावित जिलों में हैं और मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ।

अधिकारियों ने बताया कि मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा और यह अपराह्न तीन बजे समाप्त हुआ। उन्होंने बताया कि आज चतरा, गुमला, बिशुनपुर, लोहरदगा, मनिका, लातेहार, पांकी, डाल्टनगंज, बिश्रामपुर, छतरपुर, हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर में मत डाले गए।

इस बीच, डाल्टनगंज में कांग्रेस के प्रत्याशी कृष्णानंद त्रिपाठी और भाजपा के समर्थकों में झड़प के बाद इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज की गई हैं।

त्रिपाठी ने मतदान केंद्र कब्जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह स्थिति का जायजा लेने मौके पर पहुंचे, तो भाजपा समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया जिसके बाद आत्मरक्षा में उन्हें अपनी पिस्तौल निकालनी पड़ी। त्रिपाठी ने भीड़ के बीच पिस्तौल लहरायी। पुलिस ने बाद में उनकी पिस्तौल जब्त कर ली गई है। 

Web Title: Jharkhand Assembly Elections: 64.44 percent voting in first phase

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे