लाइव न्यूज़ :

झारखंड में BJP को शिकस्त देने का ख्वाब पाले महागठबंधन का ये है हाल, कांग्रेस और झामुमो की दिखने लगी अलग-अलग राहें  

By एस पी सिन्हा | Updated: September 3, 2019 17:51 IST

झारखंड विधानसभा चुनावः चुनाव से पहले ही राजद की ओर से संकल्प पत्र जारी कर कहा है कि झारखंड में राजद की सरकार बनी तो गरीब परिवार की प्रत्येक लड़की की शादी में 15 ग्राम सोना दिया जाएगा. वहीं, मैट्रिक पास बेरोजगारों को प्रतिमाह दो हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा. 

Open in App
ठळक मुद्देझारखंड में एकजुट होकर भाजपा को परास्त करने का ख्वाब देखने वाला विपक्ष चुनाव से पहले ही परास्त दिखने लगा है. विपक्ष अभी भी खंड-खंड दिखने लगा है. सूबे में कांग्रेस और झामुमो की राहें अलग-अलग दिखने लगी हैं. झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) की भागीदारी तय नहीं है. जबकि राजद की कोई सुन नहीं रहा है. लेकिन उसे चाहिए 10 से 12 सीटें. 

झारखंड में एकजुट होकर भाजपा को परास्त करने का ख्वाब देखने वाला विपक्ष चुनाव से पहले ही परास्त दिखने लगा है. विपक्ष अभी भी खंड-खंड दिखने लगा है. एकजुटता की बात करने के बावजूद महागठबंधन का स्वरूप अब तक तय नहीं हुआ है. हालात ये हैं कि चुनाव से पहले ही सूबे में कांग्रेस और झामुमो की राहें अलग-अलग दिखने लगी हैं. वहीं, झारखंड विकास मोर्चा (झाविमो) की भागीदारी तय नहीं है. जबकि राजद की कोई सुन नहीं रहा है. लेकिन उसे चाहिए 10 से 12 सीटें. 

इस तरह झारखंड में महागठबंधन बेपटरी है, लेकिन इसके घटक दल घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं. अभी यह भी तय नहीं हुआ है कि कौन दल किस सीट से चुनाव लड़ेगा. दूसरी ओर जनता के बीच घोषणाएं करने लगे हैं. हालात ये हैं कि यूपीए के घटक दल सरकार बनने की सूरत में भावी कार्यक्रम बता रहे हैं. 

राजद ने तो पिछले दिनों अपना संकल्प पत्र जारी भी कर दिया. वहीं, झामुमो बदलाव यात्रा पर निकला है. झामुमो नेता पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महिलाओं और ओबीसी को आरक्षण देने से लेकर आवास योजनाओं की घोषणा कर रहे हैं. जबकि, कांग्रेस में घोषणा पत्र ड्राफ्ट कमेटी बनाने की तैयारी है. 

लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा में गठबंधन को लेकर चर्चा हुई थी. इसमें साझा घोषणा पत्र बनाने को लेकर भी बात हुई थी, लेकिल यूपीए के घटक दलों के बीच अब साझा घोषणा पत्र को लेकर कहीं कोई चर्चा नहीं हो रही है. चुनाव की घोषणा होने से पहले हीं यूपीए के दल अलग-अलग घोषणा कर रहे हैं. स्थिति यह है कि अकेले चुनावी एजेंडे तय किये जा रहे हैं. जबकि साझा घोषणा पत्र को लेकर यूपीए के अंदर कोई कमेटी बनाने की भी बात सामने नहीं आई है.    चुनाव से पहले ही राजद की ओर से संकल्प पत्र जारी कर कहा है कि झारखंड में राजद की सरकार बनी तो गरीब परिवार की प्रत्येक लड़की की शादी में 15 ग्राम सोना दिया जाएगा. वहीं, मैट्रिक पास बेरोजगारों को प्रतिमाह दो हजार रुपये भत्ता दिया जाएगा. 

प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह ने आवास योजना के तहत 1.45 लाख की राशि को बढ़ाकर 2.60 लाख करने की बात कही है. चेक डैम बनाने से लेकर पिछड़े, अल्पसंख्यक और एससी को ठेकेदारी में भी आरक्षण करने की बात कही है. प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण देने जैसी बड़ी घोषणा अभी से की जा रही है. जबकि झामुमो की ओर से कहा गया है कि राज्य में आरक्षण की सीमा को बढ़ाया जायेगा.   

बदलाव यात्रा के क्रम में आम लोगों के बीच घोषणा की जा रही है. सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 50 प्रतिशत और पिछड़ों के आरक्षण को बढ़ाने का भरोसा दिलाया जा रहा है. इसके साथ ही वर्तमान आवास योजना में भी राशि बढ़ाने का दावा किया जा रहा है. 

वहीं, प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष रामेश्वर उरांव नए सिरे से कमेटी बनाने की तैयारी में हैं. घोषणा पत्र ड्राफ्ट कमेटी में वही पुराने चेहरे रहने की उम्मीद है. कांग्रेस की ओर से पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जारी किये गये घोषणा पत्र में कट एंड पेस्ट के साथ नया घोषणा पत्र तैयार करने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए अभी से हीं मंथन शुरू कर दिया गया है. 

हालांकि, कांघ्रेस की ओर से अभी किसी तरह की घोषणा नहीं की जा रही है. झावोमो भी अभी चुप्पी साधे हुए है. लेकिन यूपीए में सभी दलों की अपनी डफली अपना राग जैसे हालात देखने को मिल रहे हैं.

टॅग्स :झारखंड लोकसभा चुनाव 2019झारखंड विधानसभा चुनाव 2019झारखंड मुक्ति मोर्चाभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)कांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की