झारखंड : नाराज भीड़ ने वन अधिकारी समझ चार पुलिसवालों की पिटाई की, तीन हिरासत में

By भाषा | Updated: September 11, 2021 22:46 IST2021-09-11T22:46:30+5:302021-09-11T22:46:30+5:30

Jharkhand: Angry mob thrashed four policemen mistaking them as forest officers, three in custody | झारखंड : नाराज भीड़ ने वन अधिकारी समझ चार पुलिसवालों की पिटाई की, तीन हिरासत में

झारखंड : नाराज भीड़ ने वन अधिकारी समझ चार पुलिसवालों की पिटाई की, तीन हिरासत में

मेदिनीनगर (झारखंड), 11 सितंबर झारखंड के पलामू जिले में नाराज भीड़ ने वनकर्मी समझ कर एक अधिकारी सहित चार पुलिस कर्मियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि वन विभाग के वाहन से दुर्घटना होने के कारण सेमरी गांव के निवासी नाराज थे।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मनातू पुलिस थाना के प्रभारी अधिकारी पंकज कुमार के नेतृत्व में पुलिसकर्मी एक महिला आरोपी की अदालत में पेशी कराकर शुक्रवार शाम को जीप से लौट रहे थे, लेकिन ग्रामीणों को लगा कि यह वन विभाग का वही वाहन है जिससे हादसा हुआ था। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने चारों पुलिस कर्मियों को घेर लिया और उनके साथ मारपीट की जिससे वे मामूली रूप से घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल पुलिस कर्मियों को मनातू स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर उन्हें प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई गई।

अधिकारी ने बताया कि मारपीट में शामिल होने के संदेह में पुलिस ने तीन ग्रामीणों को हिरासत में लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jharkhand: Angry mob thrashed four policemen mistaking them as forest officers, three in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे