मेदिनीनगर (झारखंड), तीन अक्तूबर पलामू जिले के हरिहरगंज में रविवार को पुलिस ने विशेष छापामारी में पांच लाख रुपये से ज्यादा कीमत का पच्चीस किलोग्राम गांजा बरामद किया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांजा छिपाकर दूध विक्री केन्द्र (खटाल) में रखा हुआ था जिसकी गुप्त जानकारी हरिहरगंज पुलिस को मिली थी।
पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि गांजा तीन अलग-अलग प्लास्टिक के थैलों में रखा था।
उन्होंने बताया कि छापामारी के वक्त खटाल मालिक मनोज साव (30) पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, उसकी तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरिहरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।