जेट एयरवेज फिर भर सकेगा आसमान में उड़ान, गृह मंत्रालय ने दी आवश्यक सुरक्षा मंजूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 8, 2022 19:57 IST2022-05-08T19:54:25+5:302022-05-08T19:57:32+5:30

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेट एयरवेज को आवश्यक सुरक्षा मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही जेट एयरवेज लंबे समय के विराम के बाद एक बार फिर से कामर्शियल उड़ानों को शुरू कर सकेगा।

Jet Airways will be able to fly again in the sky, the Ministry of Home Affairs has given necessary security clearance | जेट एयरवेज फिर भर सकेगा आसमान में उड़ान, गृह मंत्रालय ने दी आवश्यक सुरक्षा मंजूरी

फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने जेट एयरवेज को हरी झंडी देते हुए आवश्यक सुरक्षा मंजूरी दे दी हैनरेश गोयल के स्वामित्व में जेट एयरवेज ने आखिरी बार 17 अप्रैल 2019 को उड़ान भरी थीलेकिन इस बार जेट एयरवेज के प्रमोटर नरेश गोयल की जगह जालान-कलरॉक कंसोर्टियम होंगे

दिल्ली: जेट एयरवेज जल्द ही अपनी दूसरी पारी शुरू करने जा रहा है। इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी जेट एयरवेज को हरी झंडी देते हुए आवश्यक सुरक्षा मंजूरी दे दी है।

जानकारी के मुताबिक जेट एयरवेज लंबे समय के विराम के बाद एक बार फिर आगामी कुछ महीनों में कामर्शियल उड़ानों को शुरू करने की योजना बना रही है। लेकिन इस बार इसके प्रमोटर नरेश गोयल की जगह जालान-कलरॉक कंसोर्टियम होंगे।

इससे पहले जेट एयरवेज का मालिकाना हक नरेश गोयल के पास था, जिनकी देखरेख में जेट एयरवेज ने 17 अप्रैल 2019 को अपनी अंतिम उड़ान भरी थी।

मालूम हो कि जेट एयरेवज ने एयर ऑपरेटर प्रमाणपत्र प्राप्त करने बीत पिछले गुरुवार को हैदराबाद हवाई अड्डे से परीक्षण उड़ान भरी थी।

इसके बाद जेट एयरवेज को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 6 मई को पत्र भेजकर जानकारी दी कि उसे कामर्शिय उड़ानों के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से सुरक्षा मंजूरी मिल गई है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक विमानन नियामक डीजीसीए ने पिछले गुरुवार की हैदराबाद एयरपोर्ट पर इसलिए परीक्षण उड़ान आयोजित की थी ताकि उससे जानकारी हो सके कि जेट एयरवेज के विमान सामान्य रूप से काम कर रहे हैं या नहीं।

गुरुवार को परीक्षण उड़ान में पास होने के बाद जेट एयरवेज उड़ानें संचालित करेगा, जिसके बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) उसे एयर ऑपरेटर प्रमाण पत्र देगा। 

Web Title: Jet Airways will be able to fly again in the sky, the Ministry of Home Affairs has given necessary security clearance

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे