रनवे पर फिसला जेट एयरवेज का एक विमान, 150 लोग थे सवार

By भाषा | Updated: August 4, 2018 04:26 IST2018-08-04T04:26:37+5:302018-08-04T04:26:37+5:30

जेट एयरवेज का विमान रनवे पर फिसला, सभी यात्री सुरक्षित

Jet Airways plane slipped on runway, 150 people were aboard | रनवे पर फिसला जेट एयरवेज का एक विमान, 150 लोग थे सवार

रनवे पर फिसला जेट एयरवेज का एक विमान, 150 लोग थे सवार

नई दिल्ली, चार अगस्तः रियाद से मुंबई जा रहा जेट एयरवेज का एक विमान उड़ान भरते समय आज रनवे पर फिसल गया। हालांकि घटना में किसी हताहत नहीं हुआ है। इस विमान में करीब 150 लोग सवार थे। एयरलाइन ने यह जानकारी दी। एयरलाइन ने एक ट्वीट में बताया कि सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और किसी को कोई चोट पहुंचने की खबर नहीं है। घटना की वास्तविक वजह जानने के लिए जांच की जा रही है।

एयरलाइन ने बताया, ‘‘ हमारा 9W523 विमान 142 यात्रियों और चालक दल के सात सदस्यों के साथ तीन अगस्त को रियाद से मुंबई जा रहा था। वह उड़ान नहीं भर सका और रियाद एयरपोर्ट पर रनवे से हट गया। हमारे सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित है।’’

एयर इंडिया की उड़ान में 10 घंटे का विलंब

मुंबई में छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मुंबई से दुबई जाने वाले एयर इंडिया के विमान ने तकनीकी गड़बड़ी के कारण 10 घंटे की देरी से उड़ान भरी जिसके कारण करीब 150 यात्री हवाईअड्डे पर फंस गये। विमान एआई 983 को गुरुवार शाम आठ बजे ही उड़ान भरनी थी लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण उड़ान भरने में देरी हो गई। एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने बताया कि विमान ने दुबई के लिए आखिरकार शुक्रवार सुबह छह बजे उड़ान भरी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनलयहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Jet Airways plane slipped on runway, 150 people were aboard

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे