जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 10, 2020 20:31 IST2020-12-10T20:31:28+5:302020-12-10T20:31:28+5:30

Jeep collision killed three people riding a motorcycle | जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत

फतेहपुर (उप्र), 10 दिसंबर फतेहपुर जिले के हथगाम क्षेत्र में बृहस्पतिवार को जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुसेनगंज-हथगाम मोड़ पर पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप जीप की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मवई-गनेशपुर गांव निवासी ओमप्रकाश (35) को मृत घोषित कर दिया और उसकी एक साल की बेटी लवी और ओमप्रकाश के रिश्तेदार सुभाष ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश की पत्नी आरती (32) की हालत बेहद नाजुक है, उसे कानपुर के अस्पताल में भेजा गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सभी चार व्यक्ति एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे और हेलमेट नहीं लगाए थे। हादसे के बाद पिकअप जीप खड्ड में पलट गई है। उसे कब्जे में ले लिया गया है। उसके फरार चालक की तलाश की जा रही है।

एसएचओ ने बताया कि पोस्टमॉर्टम कराने के बाद तीनों शव उनके परिजनों को सौंप दिये गए हैं और हादसे की जांच की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jeep collision killed three people riding a motorcycle

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे