ललितपुर में जीप पेड़ से टकराई : तीन लोगों की मौत, पांच घायल

By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:34 IST2021-02-10T21:34:54+5:302021-02-10T21:34:54+5:30

Jeep collides with tree in Lalitpur: three dead, five injured | ललितपुर में जीप पेड़ से टकराई : तीन लोगों की मौत, पांच घायल

ललितपुर में जीप पेड़ से टकराई : तीन लोगों की मौत, पांच घायल

ललितपुर (उप्र), 10 फरवरी उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जखौरा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम करीब चार बजे एक जीप पेड़ से टकरा कर गहरी खाई में पलट गयी, जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं । पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के शिकार सभी लोग मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के चंदेरी थाना क्षेत्र के सकरवारा गांव के रहने वाले हैं और ललितपुर जिले शादी संबंध के लिए आये थे।

ललितपुर अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गिरिजेश कुमार ने बताया कि बुधवार शाम करीब चार बजे जखौरा थाना क्षेत्र के सीकोन और लागौन गांव के बीच यह घटना हुयी । उन्होंने बताया कि हादसे में छत्रसाल (65), दयाराम (45) और लखन (60) की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य घायल हो गये ।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jeep collides with tree in Lalitpur: three dead, five injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे