Jdu On Tejashwi Yadav: 'बिहार की सियासत में उनकी उपयोगिता समाप्त हो गई है', जदयू ने तेजस्वी यादव पर कसा तंज
By एस पी सिन्हा | Updated: June 6, 2024 18:14 IST2024-06-06T18:12:48+5:302024-06-06T18:14:12+5:30
एनडीए गठबंधन में अहम भूमिका में आई जदयू ने साफ किया है पार्टी मजबूती के साथ केंद्र में एनडीए की सरकार बनाएगी

फाइल फोटो
Jdu On Tejashwi Yadav: एनडीए गठबंधन में अहम भूमिका में आई जदयू ने साफ किया है पार्टी मजबूती के साथ केंद्र में एनडीए की सरकार बनाएगी। पूर्व मंत्री और जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने गुरुवार को कहा कि राजद के नेता तेजस्वी यादव की बिहार की राजनीति में उपयोगिता समाप्त हो गई है। वे अब जेल में विशेष दर्जे की चिंता करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विशेष राज्य के दर्जे, विशेष पैकेज की चिंता करते हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव में एनडीए को जनादेश मिला है और हम सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि कई तरह की अफवाहें राजनीति में फैलाई जाती हैं, लेकिन हम एनडीए के साथ हैं और रहेंगे। नीरज ने कहा कि नीतीश कुमार ने गतिमान विकास के साथ राष्ट्रीय विकास दर कायम रखा। विशेष दर्जा, विशेष पैकेज, विशेष सहायता, विशेष नजर, हमारी चिंता है।
विपक्षी जेल में विशेष दर्जा की चिंता करें, बिहार की जनता ने राजनीतिक बेड रेस्ट तो दे ही दिया है। हवाई जहाज में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली जाने पर मजाकिया अंदाज में उन्होंने कहा कि तेजस्वी शुरू से 'बैक बेंचर' रहे हैं और यहां भी उन्हें पीछे की ही सीट मिली। उनकी अब राजनीति में उपयोगिता समाप्त हो गई है और जनता ने उन्हें इस चुनाव में केवल चार सीटें दी हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि चार लोगों की आवश्यकता किसी को कब पड़ती है, सभी जानते हैं। वहीं, इंडी गठबंधन की एकजुटता पर प्रश्न खड़ा करते हुए नीरज कुमार ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस न कांग्रेस को पूछती है न वामपंथी दल को, एक दूसरे के विरोध में चुनाव लड़ते हैं और फिर दिल्ली में साथ हो जाते हैं।
अगले चुनाव तक इंडी गठबंधन का राजनीतिक दुर्घटनाग्रस्त होना तय है। वहीं तेजस्वी यादव के द्वारा बिहार को ‘किंगमेकर’ बताने पर उन्होंने कहा कि ये सामंती राज नहीं है जो किंगमेकर यहां होगा। उन्होंने नरेंद्र मोदी को गठबंधन का नेता बताया।