ये तो डुप्लीकेट ओबीसी और बहुरूपिया हैं, पीएम पर जदयू अध्यक्ष ने साधा निशाना- ऐसे ढोंगी को एक्सपोज करने की जरूरत, बिफरी भाजपा
By अनिल शर्मा | Updated: October 15, 2022 13:54 IST2022-10-15T13:16:53+5:302022-10-15T13:54:12+5:30
ललन सिंह ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी कह रहे थे वे अति पिछड़ा हैं। गुजरात में अति पिछड़ा नहीं पिछड़ा वर्ग है और ये पिछड़ा वर्ग में भी नहीं थे। भाजपा ने कहा कि पीएम पर उनकी इतनी आपत्ति है तो 2019 लोकसभा चुनाव किसके बलबूते पर जीते थे?

ये तो डुप्लीकेट ओबीसी और बहुरूपिया हैं, पीएम पर जदयू अध्यक्ष ने साधा निशाना- ऐसे ढोंगी को एक्सपोज करने की जरूरत, बिफरी भाजपा
पटनाः जनता दल यूनाइटेड JD (U) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ( Lalan Singh) के पीएम मोदी (PM Modi) पर दिये विवादित बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने ललन सिंह के बयान पर कहा कि आज तक आजाद भारत के इतिहास में किसी ने PM के बारे में इस तरह की बात नहीं की।
दरअसल जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन (ललन) सिंह ने पार्टी के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी को डुप्लीकेट ओबीसी और बहुरुपिया बताया। उन्होंने कहा कि यह चाय बेचनेवाला ढोंगी है और इसे एक्सपोज करने की जरूरत है। ललन सिंह के इस बयान का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
PM मोदी के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक है,नीतीश कुमार जी से मैं पूछूंगा कि आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष की यही शालीनता है? आज तक आजाद भारत के इतिहास में किसी ने PM के बारे में इस तरह की बात नहीं की। ये देश के गरीबों और पिछड़ों का अपमान है: BJP सांसद रविशंकर प्रसाद, पटना https://t.co/VKXpG14mL6pic.twitter.com/7JNUAZ4YMS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 15, 2022
ललन सिंह ने कहा कि 2014 में पीएम मोदी कह रहे थे वे अति पिछड़ा हैं। गुजरात में अति पिछड़ा नहीं पिछड़ा वर्ग है और ये पिछड़ा वर्ग में भी नहीं थे। मुख्यमंत्री बनने के बाद इन्होंने अपने समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कर लिया। ये तो डुप्लीकेट हैं। जदयू अध्यक्ष ने आगे कहा कि ' जानते हैं न बहुरूपिया किसको कहते हैं?.. 12 दिन में 12 रूप दिखाता है। ये पूरी पार्टी बहुरूपिया है। ऐसे लोगों से बचने की जरूरत है। ललन सिंह ने कहा-'ये चाय बेचनेवाला ठोंगी है। इनको चाय भी बनाना आता है क्या ? ऐसे ढोंगी को एक्सपोज करने की जरूरत है।'
ललन सिंह के बयान पर रविशंकर प्रसाद ने कड़ी आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि मैं नीतीश से मिलूंगा तो पूछूंगा कि आपके राष्ट्रीय अध्यक्ष की यही शालीनात है। रविशंकर ने कहा, PM मोदी के बारे में ऐसी भाषा का प्रयोग करना शर्मनाक है। आज तक आजाद भारत के इतिहास में किसी ने PM के बारे में इस तरह की बात नहीं की। ये देश के गरीबों और पिछड़ों का अपमान है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आज मुझे ललन बाबू से एक ही सवाल पूछना है कि हमारे पीएम पर उनकी इतनी आपत्ति है तो 2019 लोकसभा चुनाव किसके बलबूते पर जीते थे? नीतीश बाबू के बलबूते पर जीते थे या नरेंद्र मोदी जी के नाम पर जीते थे?