आरसीपी सिंह पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन का पलटवार, बोले- जेडीयू डूबता जहाज नहीं, एक सेलिंग शिप है

By रुस्तम राणा | Published: August 7, 2022 05:07 PM2022-08-07T17:07:19+5:302022-08-07T17:12:45+5:30

पार्टी के वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा जदयू डूबता जहाज नहीं है, यह एक नौकायन जहाज है, कुछ लोग इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।

JDU National President Rajiv Ranjan retaliated on RCP Singh, said – JDU is not a sinking ship, it is a sailing ship | आरसीपी सिंह पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन का पलटवार, बोले- जेडीयू डूबता जहाज नहीं, एक सेलिंग शिप है

आरसीपी सिंह पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन का पलटवार, बोले- जेडीयू डूबता जहाज नहीं, एक सेलिंग शिप है

Highlightsकहा- कुछ लोग जेडीयू को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैंआरसीपी सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद जेडीयू को बताया था डूबता हुआ जहाजजेडीयू का ऐलान केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगी पार्टी

पटना: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन (लल्लन) सिंह ने आरसीपी सिंह के उस बयान पर पलटवार किया है जिसमें उन्होंने जनता दल यूनाइटेड को डूबता जहाज बताया था।

रविवार को पटना में एक कार्यक्रम के दौरान वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा जदयू डूबता जहाज नहीं है, यह एक नौकायन जहाज है, कुछ लोग इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश कुमार ने उन लोगों की पहचान की जो इसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे और इसे सुधारने के लिए कदम उठाए। 

दरअसल, आरसीपी सिंह ने पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कहा था कि इस पार्टी में कुछ नहीं बचा है। वो (जेडीयू) डूबता हुआ जहाज है। हमसे चिढ़ है, तो हमसे निपटो, हमारे पास विकल्प खुले हुए हैं। वर्तमान समय में मुझ पर अकूत संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगाया गया। ये मेरी छवि को बदनाम करने की कोशिश है।

गौरतलब है कि आरसीपी सिंह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें तीसरी बार राज्यसभा में भेजने से मना कर दिया गया था, जिसके कारण उन्हें मोदी सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। वे पार्टी में उपेक्षित महसूस कर रहे थे। जिसके बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।  

उधर, केन्द्रीय मंत्रिमंडल में अब जदयू का कोई सदस्य शामिल नही होगा। इस बात का खुलासा आज जदयू नेता और बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी मे किया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू शामिल नहीं होगा। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है

वहीं, भाजपा के साथ सम्बन्धों को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा से जदयू का संबंध कहां खराब  है? भाजपा से संबंध खराब होने जैसी कोई बात नहीं हुई है। उधर, 2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ मिलकर लड़ने पर विजय चौधरी ने कहा कि अभी हम लोग साथ मिलकर चल रहे हैं। गठबंधन नहीं चलेगा ऐसा फिलहाल नहीं दिख रहा है। 

Web Title: JDU National President Rajiv Ranjan retaliated on RCP Singh, said – JDU is not a sinking ship, it is a sailing ship

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे