JDU National Executive Meeting: संजय झा नहीं, बॉस तो नीतीश कुमार ही रहेंगे, हो गया फैसला

By धीरज मिश्रा | Updated: June 29, 2024 16:58 IST2024-06-29T16:56:45+5:302024-06-29T16:58:29+5:30

JDU National Executive Meeting: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई।

JDU National Executive Meeting Nitish Kumar Sanjay Jha | JDU National Executive Meeting: संजय झा नहीं, बॉस तो नीतीश कुमार ही रहेंगे, हो गया फैसला

Photo credit twitter

Highlightsजेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गयाबैठक में सीएम नीतीश कुमार भी रहे मौजूद जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा, नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा

JDU National Executive Meeting:जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को हुई। इस बैठक में जेडीयू से सांसद संजय झा को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इस फैसले के बाद संजय झा ने नीतीश कुमार को धन्यवाद किया। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व सौंपने के लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार प्रकट करता हूं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारे नेता ने 'न्याय के साथ विकास' की राजनीति के जरिये गांधी, आंबेडकर, लोहिया, जेपी और कर्पूरी जी के विचारों तथा विरासत को जिस प्रकार एक मुकाम तक पहुंचाया है, उसे आगे बढ़ाने के प्रयासों में हमें आप सभी का मार्गदर्शन और पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ता साथियों का स्नेह, समर्थन व सहयोग निरंतर प्राप्त होगा, इस आशा और विश्वास के साथ मैं नई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा एवं समर्पण के साथ निर्वाह करने के लिए संकल्पित हूं।

जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि देश की राजनीति नीतीश कुमार के इर्द-गिर्द घूमती है। जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। त्यागी ने कहा 2025 का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। न केवल प्रधानमंत्री ने इसकी घोषणा की है, बल्कि भाजपा के दोनों प्रदेश पार्टी अध्यक्षों और सदन के नेता ने सार्वजनिक रूप से इसकी घोषणा की है।

नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं और अगला चुनाव उनके नेतृत्व में लड़ा जाएगा। इससे पहले गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि जेडीयू और भाजपा बिहार में सुशासन के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में जेडीयू सांसदों के साथ बैठक के बाद यह बात कही। यहां बताते चले कि बिहार में साल 2025 में विधानसभा के चुनाव होने हैं।

Web Title: JDU National Executive Meeting Nitish Kumar Sanjay Jha

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे