जदयू प्रमुख ललन सिंह ने पीएम मोदी को बताया नकली पिछड़ा, बोले- "चाय बनाना आता नहीं और कहते हैं हम चाय वाले हैं"
By एस पी सिन्हा | Updated: October 14, 2022 19:14 IST2022-10-14T19:09:39+5:302022-10-14T19:14:52+5:30
जदयू मिलन समारोह में ललन सिंह ने पीएम मोदी के विषय में आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा कि कहा कि नरेन्द्र मोदी ढोंगी हैं, उन्हें एक्सपोज करने की जरूरत है।

फाइल फोटो
पटना: जदयू प्रमुख ललन सिंह ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। जुबानी हमले के दौरान उन्होंने पीएम के बारे में कुछ विवादित बयान भी दे दिया। पार्टी के मिलन समारोह को संबोधित करते हुए ललन सिंह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ढोंगी हैं, उन्हें एक्सपोज करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मोदी अति पिछड़ों की बात करते हैं पर खुद डुप्लीकेट हैं।
उन्होंने कहा कि पीएम जनता को यह नहीं बताते कि उन्होंने कितना विकास किया है। देश में चीता लाकर लोगों का ध्यान भटकाते हैं। जदयू अध्यक्ष ने पीएम मोदी के विषय में विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि जिसे चाय बनाना तक नहीं आता और वह कहता हो कि हम चाय वाले हैं। ये चाय बेचने वाला नहीं ढोंगी हैं और ढोंगी को अब एक्सपोज करने का समय आ गया है।
इसके साथ ही ललन सिंह ने पूछा कि केंद्र से बिहार के कितने अति पिछड़े मंत्री हैं? जदयू के 16 सांसदों में पांच अतिपिछड़े वर्ग से हैं। वहीं बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए ललन सिंह ने कहा कि मोदी के 10 साल के शासनकाल में इस देश से जितना रोजगार खत्म किया गया है, उतना आजादी के बाद से आज तक खत्म नहीं हुआ।
उन्होंने भाजपा पर भी हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा का चरित्र ही गड़बड़ है। हाथी के दो दांत की तरह भाजपा का भी एक दिखाने वाला दांत है। उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव में पीएम देश में घूमकर कहे कि हम अति पिछड़ा हैं। ललन ने पूछा कि क्या गुजरात में अतिपिछड़ा हैं? उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री बनने पर मोदी ने अपने समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल किया।
अपने भाषण के अंत में उन्होंने कहा कि डुप्लीकेट आदमी पूरे देश में घूम-घूमकर कह रहा है कि हम अतिपिछड़ा हैं। अरे अगर आप रोजगार नहीं दे सकते हैं, महंगाई पर नियत्रण नहीं कर सकते हैं तो क्या इस पर चर्चा भी नहीं करेंगे। चर्चा करेंगे तो चीता लाने का। पूरे दिन टीवी पर यही चलता रहता है विदेश से चीता आ गया। चीता का फोटो देखकर क्या इस देश की जनता भूख मिटायेंगे?