केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जदयू ने बोला हमला, कहा- "उन्हें यूसीसी और सीसीसी में अंतर समझ में नहीं आता"

By एस पी सिन्हा | Updated: June 30, 2023 15:48 IST2023-06-30T15:48:09+5:302023-06-30T15:48:22+5:30

नीरज ने कहा कि 45 एमएलए की पार्टी हैं हम, लेकिन हमने नाकोदम कर के रख दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को विपक्ष की आवाज बताया। नीरज कुमार ने सीधे तौर पर गृह मंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि प्रवचन मत कीजिए, बौद्धिक बहस कीजिए।

JDU attacked Union Home Minister Amit Shah said He does not understand the difference between UCC and CCC | केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जदयू ने बोला हमला, कहा- "उन्हें यूसीसी और सीसीसी में अंतर समझ में नहीं आता"

फोटो क्रेडिट- ट्विटर

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे के बाद बाद अब जदयू हमलावर है। जदयू विधान पार्षद और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने गृह मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड और कॉमन सिविल कोड में अमित शाह को अंतर नहीं समझ में आता है, वो देश के गृह मंत्री बने हैं।

उन्होंने कहा कि अमित शाह को ललन सिंह और नीतीश कुमार का फोबिया हो गया है। भाजपा में कोई केरल में कराहता है तो कोई मध्‍य प्रदेश में। नीरज ने कहा कि 45 एमएलए की पार्टी हैं हम, लेकिन हमने नाकोदम कर के रख दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार को विपक्ष की आवाज बताया। नीरज कुमार ने सीधे तौर पर गृह मंत्री को चुनौती देते हुए कहा कि प्रवचन मत कीजिए, बौद्धिक बहस कीजिए।

उन्होंने गृह मंत्री पर सवाल उठाते हुए कहा कि जिसे कॉमन सिविल कोड और यूनिफॉर्म सिविल कोर्ट में अंतर नहीं समझ में आता है, वो देश का गृहमंत्री बना हुआ है। जिसे राज्य सरकार और केंद्र सरकार के कामों में अंतर नहीं समझ में आता है, वो देश का गृहमंत्री बना हुआ है। नीरज कुमार ने कहा कि ‘देश के गृहमंत्री का भाषाई रूप ऐसा नहीं होना चाहिए।

इसलिए सीबीआई, ईडी, आईटी का डर दिखा रहे हैं। प्रधानमंत्री गृह मंत्री से लेकर सब आपके पद हैं। अमित शाह, मैं आपको चुनौती देता हूं कि अगर कलेजा में दम है तो… मुंगेर के सांसद ललन सिंह जी हैं, आपको तो ललन बाबू फोबिया सवार है।

नीतीश कुमार का फोबिया सवार है। नीतीश कुमार तो विपक्ष की आवाज हैं। 45 एमएलए की पार्टी हैं और नाकोदम कर दिए हैं सबको। बेचैन हैं नरेंद्र मोदी और अमित शाह।

Web Title: JDU attacked Union Home Minister Amit Shah said He does not understand the difference between UCC and CCC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे