जदएस ने कुमारस्वामी पर नस्ली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की

By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:53 IST2021-04-05T22:53:53+5:302021-04-05T22:53:53+5:30

JDS demanded action against Congress MLA for racist remarks on Kumaraswamy | जदएस ने कुमारस्वामी पर नस्ली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की

जदएस ने कुमारस्वामी पर नस्ली टिप्पणी को लेकर कांग्रेस विधायक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की

बेंगलुरु, पांच अप्रैल जनता दल सेकुलर (जदएस) ने उसके नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के विरूद्ध कथित रूप से नस्लीय टिप्पणियां करने को लेकर कांग्रेस विधायक बी जेड जमीर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की सोमवार को मांग की।

बेंगलुरु युवा जदएस के सदस्यों ने आज यहां पुलिस आयुक्त कमल पंत से भेंट की और उन्हें खान के विरूद्ध शिकायत सौंपी ।

शिकायत में उन्होंने खान पर 30 मार्च की एक जनसभा में कुमारस्वामी के खिलाफ नस्ली टिप्पणियां करने का आरोप लगाया।

बीदर जिले के बसावकल्याण विधानसभा सीट पर उपचुनाव से जुड़ी एक सभा में चामराजपेटे के विधायक ने कुमारस्वामी को ऊर्दू में कथित तौर पर ‘‘काला कुमारस्वामी’’ कहा था।

जदएस ने पुलिस आयुक्त को शिकायत के साथ खान के भाषण वाली सीडी भी सौंपी है।

कर्नाटक में बेलगाम लोकसभा सीट और बसावकल्याण एवं मास्की विधानसभा सीटों पर 17 अप्रैल को उपचुनाव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: JDS demanded action against Congress MLA for racist remarks on Kumaraswamy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे