बिहार में जदयू सांसद के बेटे ने माचाया उत्पात, पेट्रोल पंप को बम से उड़ाने की दी धमकी  

By एस पी सिन्हा | Updated: June 10, 2019 18:36 IST2019-06-10T18:36:42+5:302019-06-10T18:36:42+5:30

जिसको लेकर पीड़ित पेट्रोल पंप व्यवसाई ने मुफ्फसिल थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. जिसको लेकर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

JD (U) MP Baidyanath Prasad Mahto son threatens petrol pump with bombs | बिहार में जदयू सांसद के बेटे ने माचाया उत्पात, पेट्रोल पंप को बम से उड़ाने की दी धमकी  

बिहार में जदयू सांसद के बेटे ने माचाया उत्पात, पेट्रोल पंप को बम से उड़ाने की दी धमकी  

लोकसभा चुनाव में बिहारमें राजग की शानदार जीत का असर उनके नेताओं के परिजनों के सर चढ़ कर बोल रहा है. अभी भाजपा नेता के भाई की दबंगई का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि बेतिया में एक अन्य राजग नेता के बेटे ने पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ मारपीट की, यही नही उसने पेट्रोल पंप को बम से उड़ाने की भी धमकी दे डाली है. आरोप बिहार के वाल्मीकिनगर से जदयू सांसद बैधनाथ प्रसाद महतो के बेटे पर लगा है. 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंप सांसद बैधनाथ महतो के घर के पास ही है. यह पूरा मामला जमीन विवाद से जुडा है. पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सांसद के बेटे की पूरी हरकत कैद हो गई. आरोप है कि सांसद वैधनाथ प्रसाद महतो के बेटे ने अपने नया टोला स्थित आवास से सटे पेट्रोल पंप पर पहुंच कर पहले तो पेट्रोल पंप कर्मियों से दुर्व्यवहार किया, उसके बाद गाली गलौज कर पेट्रोल पंप को उड़ाने की धमकी दी है. 

जिसको लेकर पीडित पेट्रोल पंप व्यवसाई ने मुफ्फसिल थाना में इसकी लिखित शिकायत की है. जिसको लेकर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, इस मामले में पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी तेजी से वायरल किया जा रहा है, जिसमें बताया जा रहा है की पेट्रोल पंप पर पहुंच कर सांसद के बेटे रामाकांत प्रसाद अपने सहयोगियों के साथ पंप पर पहुंच कर गाली गलौज कर रहे हैं. पेट्रोल पंप को उडाने की धमकी दे रहें है. 

हालांकी, पेट्रोल पंप मालिक ने बताया की यह पुरा मामला जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है क्योंकि जिस जमीन पर सांसद का घर व पेट्रोल पंप है वह 17 कट्ठा जमीन पर स्थित है और उसका रशीद अभी भी जमीन मालिक के नाम पर हीं कटता है. वहीं, पेट्रोल पंप मालिक ने यह भी आरोप लगाया है की जिस समय सांसद राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री थे, उस समय सांसद ने अपने पावर की बदौलत इस जमीन को लिखवा लिया था. 

अब पेट्रोल पंप की जमीन को भी हड़पना चाहते हैं. बहरहाल, पुलिस सीसीटीवी फुटेज व पंप पर उस वक्त मौजुद कर्मियों का बयान दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. ऐसे में यह चर्चा का विषय हो गया है कि पावर मिलते हीं सत्ता के नशे में चूर इन नेताओ के परिजनों पर सुशासन की सरकार क्या कार्रवाई करती है? लेकिन इन दो घटनाओं ने राजग नेताओं के सत्ता में चुर होने की बात को प्रमाणित कर दिया है.

Web Title: JD (U) MP Baidyanath Prasad Mahto son threatens petrol pump with bombs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे