शशि थरूर बोले-नेहरू एकमात्र भारतीय PM, जिनका US पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था अभिनंदन

By भाषा | Updated: September 25, 2019 11:17 IST2019-09-25T11:16:32+5:302019-09-25T11:17:16+5:30

थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसके बाद ‘‘ट्विटर पर उन्हें ट्रोल’’ किया गया था।

Jawaharlal Nehru only Indian PM to be greeted on arrival at airport by US President: Shashi Tharoor | शशि थरूर बोले-नेहरू एकमात्र भारतीय PM, जिनका US पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था अभिनंदन

शशि थरूर बोले-नेहरू एकमात्र भारतीय PM, जिनका US पहुंचने पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया था अभिनंदन

Highlightsनेहरू और इंदिरा गांधी की एक तस्वीर पोस्ट कर थरूर ने दावा किया था कि यह तस्वीर अमेरिका में ली गयी थी, जिसके बाद ट्विटर पर वह घिर गये।तस्वीर के साथ इंदिरा गांधी का नाम ‘इंडिया गांधी’ लिखने के लिये भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि जवाहर लाल नेहरू एकमात्र ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनका अमेरिका पहुंचने पर हवाईअड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभिनंदन किया था। इससे पहले थरूर ने पूर्व प्रधानमंत्री की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थीं जिसके बाद ‘‘ट्विटर पर उन्हें ट्रोल’’ किया गया था।

नेहरू और इंदिरा गांधी की एक तस्वीर पोस्ट कर थरूर ने दावा किया था कि यह तस्वीर अमेरिका में ली गयी थी, जिसके बाद ट्विटर पर वह घिर गये। हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि तस्वीर संभवत: रूस की है। कांग्रेस नेता ने प्रथम प्रधानमंत्री और उनकी पुत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर ट्वीट की थी, तस्वीर में दोनों लोगों के हुजूम के बीच एक खुले वाहन में हाथ हिलाकर उनका अभिवादन करते दिख रहे हैं।

बहरहाल तस्वीर के साथ इंदिरा गांधी का नाम ‘इंडिया गांधी’ लिखने के लिये भी लोगों ने उन्हें ट्रोल किया। ट्विटर पर छिड़ी बहस पर विराम लगाते हुए थरूर ने मंगलवार रात को दो ‘‘प्रमाणिक’’ तस्वीरें पोस्ट कीं और कहा, ‘‘भ्रामक तस्वीर को लेकर ट्विटर पर बहस छिड़ने के बाद यहां अपने प्रधानमंत्री की 1949 में अमेरिका यात्रा की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर रहा हूं : नवंबर 1949 में पंडित जवाहर लाल नेहरू का भाषण सुनने के लिये विस्कांसिन यूनिवर्सिटी में लोगों का हुजूम साफ नजर आ रहा है।’’

इसके कुछ देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘‘जवाहर लाल नेहरू अब तक के एकमात्र ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनका अमेरिका पहुंचने पर हवाईअड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभिनंदन किया था। ऐसा दो बार हुआ : पहला 1949 में राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने किया और 1961 में जॉन एफ कैनेडी ने किया। दोनों ही बार अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने विमान से उतरने पर उनका अभिनंदन किया था।’’ 

Web Title: Jawaharlal Nehru only Indian PM to be greeted on arrival at airport by US President: Shashi Tharoor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे