कर्नाटक: कोडागु जवाहर नवोदय स्कूल में 10 लड़कियां और 22 लड़के कोरोना संक्रमित
By सतीश कुमार सिंह | Updated: October 28, 2021 14:58 IST2021-10-28T14:57:15+5:302021-10-28T14:58:20+5:30
कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 282 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,86,835 हो गयी, जबकि 13 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,037 पर पहुंच गयी।

स्टाफ सदस्य भी कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है।
बेंगलुरुः कर्नाटक के कोडागु स्थित जवाहर नवोदय स्कूल में 32 छात्र-छात्रा कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। कोडागु के उपायुक्त डॉ बीसी सतीश ने स्कूल का दौरा किया। जिला प्रशासन के अनुसार क्लस्टर जवाहर नवोदय विद्यालय आवासीय विद्यालय में रिपोर्ट किया गया था।
प्राधिकरण के अनुसार कक्षा 9 से 12 के कुल 32 छात्रों को COVID-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया, इसमें 10 लड़कियां और 22 लड़के शामिल हैं। इन सभी का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। एक स्टाफ सदस्य भी कोविड के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया है।
Karnataka: Kodagu Deputy Commissioner Dr BC Satish visits a school in Galibeedu where 32 students tested positive for #COVID19. All students are asymptomatic and are being observed. pic.twitter.com/IoSKUkbTIB
— ANI (@ANI) October 28, 2021
कर्नाटक में बुधवार को कोविड-19 के 282 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29,86,835 हो गयी, जबकि 13 और रोगियों की मौत होने से मृतकों की तादाद 38,037 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक, कर्नाटक में बीते 24 घंटे के दौरान 349 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए।
राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,40,339 हो गयी। कर्नाटक में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 8,430 है। बेंगलुरु शहरी क्षेत्र में सर्वाधिक 142 नए मामले सामने आए और छह रोगियों की मौत हुई। कर्नाटक में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 6.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं, जिसमें से 4,90,315 लोगों ने बुधवार को टीका लगवाया।
कर्नाटक में कोरोना वायरस के एवाई.4.2 स्वरूप के मामलों की संख्या सात
कर्नाटक में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस या एवाई.4.2 स्वरूप से संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या सात हो गई है। इनमें से दो बेंगलुरु शहर में हैं। राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण आयुक्त डॉक्टर रणदीप ने यहां संवाददाताओं को बताया कि तीन मामले बेंगलुरु में जबकि शेष चार मामले राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि नए स्वरूप से मौत होने का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एक या दो रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच, कर्नाटक सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिये जारी नए परामर्श में कहा कि राज्य में आने वाले यात्रियों के लिये आगमन से 72 घंटे पहले की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है। रणदीप ने कहा, ''जांच रिपोर्ट को एयर सुविधा नामक ऐप पर अपलोड करना होगा। इसके अतिरिक्त पृथक-वास में रहने जैसी कोई पाबंदियां नहीं होगीं।''
तिरुवनंतपुरम/अमरावती/बेंगलुरू/हैदराबाद, 27 अक्टूबर (भाषा) केरल में बुधवार को कोविड-19 के 9,445 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,29,397 हो गई है। सरकार ने मृतकों की संख्या में 622 मौतों को शामिल किया है, जिनकी गणना किसी कारणवश पहले नहीं हो सकी थी। राज्य में पिछले कुछ दिनों के दौरान महामारी से 93 और मरीजों की मौत दर्ज की गई जिन्हें मिलाकर अब तक राज्य में कुल 29,977 संक्रमितों की जान जा चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी। विज्ञप्ति के मुताबिक केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,723 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 48,31,468 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 76,554 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 1,517 नए मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 1,284, कोझिकोड में 961 और त्रिशूर में कोरोना वायरस संक्रमण के 952 नए मामले दर्ज किए गए। विज्ञप्ति में कहा गया कि केरल में बीते 24 घंटे के दौरान 82,689 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई। राज्य में कुल 2,68,639 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिसमें से 8,280 लोग विभिन्न अस्पतालों में बने पृथक-वास में भर्ती हैं। वहीं, आंध्र प्रदेश में बुधवार को कोविड-19 के 567 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,64,854 हो गई है। राज्य में महामारी से आठ और रोगियों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,364 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 437 रोगी संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस प्राणघातक वायरस को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 20,45,713 हो गई है और उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4,777 हो गई है। आंध्र प्रदेश में संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। दैनिक बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान पूर्वी गोदावरी जिले में सर्वाधिक 161 नए मामले सामने आए। इसके बाद चित्तूर जिले में 76 नए मामले दर्ज किए गए। इस बीच,
वहीं, तेलंगाना में बुधवार को कोविड-19 के 186 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,70,829 हो गई। राज्य में संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 3,951 हो गई। राज्य सरकार द्वारा जारी एक बुलेटिन के मुताबिक, बृहद् हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में संक्रमण के सर्वाधिक 65 नए मामले सामने आए। इसके बाद करीमनगर जिले में 16 जबकि खम्मम जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए। राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी 4,164 है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान 41,392 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी। अब तक कुल 2,74,30,113 नमूनों की जांच की गई है। तेलंगाना में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 122 मरीज संक्रमणमुक्त हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 6,62,714 हो गई। तेलंगाना में मृत्यु दर 0.58 प्रतिशत जबकि संक्रमण से ठीक होने की दर 98.79 प्रतिशत है। भाषा रवि कांत नरेश नरेश