Jammu Terror Attack: जम्मू में ताबड़तोड़ हमले, हीरानगर में एक आतंकी ढेर, जवान शहीद, डोडा में 6 सैनिक जख्मी
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 12, 2024 10:35 IST2024-06-12T10:33:38+5:302024-06-12T10:35:10+5:30
Jammu Terror Attack: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के छत्तरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।

photo-ani
Jammu Terror Attack: अमरनाथ यात्रा शुरू होने से ठीक 17 दिन पहले आतंकियों के ताबड़तोड़ हमलों से जम्मू संभाग थर्रा उठा है। समाचार भिजवाए जाने तक कठुआ के हीरानगर में 16 घंटों से जारी मुठभेड़ में एक आतंकी मारा जा चुका था जबकि केरिपुब का एक जवान शहीद हो चुका था। जबकि डोडा के छत्रगला में एक सुरक्षा चौकी पर हमला कर 6 सैनिकों को जख्मी करने वाले आतंकियों से भी मुठभेड़ जारी थी। इससे पहले शनिवार को रियासी में आतंकी हमले में 10 लोग मारे गए थे। एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने हीरानगर में एक आतंकी के मारे जाने की पुष्टि की है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Follow-up search operation underway after the terror attack in Kathua's Hiranagar last night.
— ANI (@ANI) June 12, 2024
Out of two terrorists, one was neutralised last night in an encounter. Search operations to nab the other terrorists are underway. The security forces have… pic.twitter.com/uMD7CfRKWD
उन्होंने कहा कि मौके से भाग निकले एक अन्य आतंकी की तलाश में ऑपरेशन जारी है। उन्होंने दावा किया कि घर में घुसे आतंकी हाल ही में घुसपैठ कर दाखिल हुए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि जिले के छत्तरगला इलाके में 4 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त चौकी पर आतंकवादियों ने गोलीबारी की।
#WATCH | Jammu and Kashmir: On three terror attacks in Jammu and Kashmir, ADGP Anand Jain says, "It is our hostile neighbour who always tries to damage the peaceful environment in our country. This (Hiranagar Terror attack) appears to be a fresh infiltration. The one terrorist… pic.twitter.com/1jLB32tbpz
— ANI (@ANI) June 12, 2024
उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ जारी है। इस हमले में 6 जवान घायल हुए है। जबकि हीरानगर हमले में केरिपुब की 121वीं बटालियन के जख्मी हुए कबीर दास भी शहादत पा गए। पुलिस ने बताया कि जिला कठुआ की तहसील हीरानगर की गांव सोहले सैडा में आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक घायल हो गया।
हालांकि इस हमले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया। अन्य आतंकियों की तलाश में ऑपरेशन चल रहा है। अलसुबह करीब तीन बजे यहां आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया, जिसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जवान को बचाया नहीं जा सका। सुबह होते ही एक बार फिर यहां ऑपरेशन में तेजी लाई गई है।
#WATCH | Jammu and Kashmir: Search operation underway in Bhaderwah, Doda as an encounter is underway between security forces and terrorists in Chattargala area of Doda.
— ANI (@ANI) June 12, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/AyaBVYQDXR
आतंकियों की तलाश के लिए ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। एडीजीपी जम्मू मौके पर पहुंचे हुए है। वह ऑपरेशन पर करीब से निगरानी बनाए हुए हैं। तीसरा आतंकी हमला डोडा में हुआ। देर रात डोडा के छत्रगलां में भी आतंकियों ने नाका पार्टी पर हमला किया। आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।
इस हमले में सेना के पांच जवान और एक एसपीओ (स्पेशल पुलिस ऑफिसर) घायल हो गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। छत्रगलां टॉप का यह इलाका जिला कठुआ और जिला डोडा की तहसील भद्रवाह की सीमा पर स्थित है। पुलिस के अनुसार, कठुआ-भद्रवाह की सीमा पर डोडा जिले के छत्रगलां में मंगलवार की देर रात आतंकियों ने सेना तथा पुलिस के संयुक्त नाके को निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। हालांकि, इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।
#WATCH | Jammu and Kashmir: On three terror attacks in Jammu and Kashmir, ADGP Anand Jain says, "It is our hostile neighbour who always tries to damage the peaceful environment in our country. This (Hiranagar Terror attack) appears to be a fresh infiltration. The one terrorist… pic.twitter.com/1jLB32tbpz
— ANI (@ANI) June 12, 2024
एडीजीपी ने बताया कि आतंकियों को घेर रखा गया है। पूरे इलाके की घेराबंदी है। याद रखने योग्य तथ्य यह है कि ये हमले उस समय हुए हैं जबकि प्रदेश में वार्षिक अमनाथ यात्रा 29 जून से आरंभ होने वाली है और उसमें लाखों लोग शिरकत करने वाले हैं। ऐसे में प्रशासन ने अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा के लिए हाई अलर्ट जारी कर प्रदेश के प्रवेशद्वार लखनपुर से लेकर गुफा तक करीब 2 लाख जवान तैनात करने का फैसला किया है।