15 अगस्त के पहले जम्मू पुलिस ने जारी किए निर्देश, कहा- संदिग्ध लोगों और वस्तुओं की तत्काल दें सूचना

By भाषा | Published: August 12, 2019 04:36 PM2019-08-12T16:36:15+5:302019-08-12T16:36:15+5:30

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) की ओर से जारी परामर्श में लोगों से कहा गया है कि अगर वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखते हैं तो पुलिस को सूचित करें।

Jammu Police issues advisory: Immediately inform suspects over Independence Day | 15 अगस्त के पहले जम्मू पुलिस ने जारी किए निर्देश, कहा- संदिग्ध लोगों और वस्तुओं की तत्काल दें सूचना

File Photo

Highlightsजम्मू में स्वतंत्रता दिवस के समारोहों के सफल आयोजन के लिए पुलिस ने आम जनता से सहयोग मांगा है और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल देने को कहा है।लोगों को सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करने तथा सुरक्षा बलों द्वारा पूछे जाने पर अपनी पहचान निसंकोच बताने की सलाह दी गयी है।

जम्मू में स्वतंत्रता दिवस के समारोहों के सफल आयोजन के लिए पुलिस ने आम जनता से सहयोग मांगा है और किसी भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तत्काल देने को कहा है। जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) की ओर से जारी परामर्श में लोगों से कहा गया है कि अगर वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु को देखते हैं तो पुलिस को सूचित करें।

परामर्श में कहा गया है कि लोग हथियार और कारतूस, धारदार हथियार, थैले, पॉलीथिन के बैग, ट्रांजिस्टर, स्टॉप वॉच, किसी तरह का पाउडर, सिगरेट जैसे ज्वलनशील पदार्थ, माचिस, लाइटर, कैमरा और ऐसी अन्य सामग्री लेकर नहीं चलें।

लोगों को सुरक्षाकर्मियों के साथ सहयोग करने तथा सुरक्षा बलों द्वारा पूछे जाने पर अपनी पहचान निसंकोच बताने की सलाह दी गयी है।

केंद्र सरकार द्वारा पांच अगस्त को जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों के विभाजित करने के फैसले के बाद से जिला प्रशासन लगातार सुरक्षा स्थिति पर नजर रख रहा है। 

Web Title: Jammu Police issues advisory: Immediately inform suspects over Independence Day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे