लश्कर आतंकी हथगोलों समेत पकड़ा, जम्मू-पठानकोट नेशनल हाइवे पर संदिग्ध बैग से हड़कंप

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 28, 2020 20:51 IST2020-12-28T20:49:14+5:302020-12-28T20:51:24+5:30

जम्मू के नरवाल इलाके से सुरक्षा बलों ने लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी को गिरफ्तार किया। शीतकालीन राजधानी में हमले की योजना को नाकाम किया।

Jammu-Pathankot National Highway LeT caught with terrorist hand grenades suspicious bag | लश्कर आतंकी हथगोलों समेत पकड़ा, जम्मू-पठानकोट नेशनल हाइवे पर संदिग्ध बैग से हड़कंप

सुरक्षा बलों द्वारा आतंकियों के एक माड्यूल के भंडाफोड़ के एक दिन बाद हुई है। (file photo)

Highlightsआतंकियों के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर उनके पास से छह हथगोले बरामद किये थे। अशरफ के बैग से दो हथगोले बरामद किये गये। सीमा पार के उसके आकाओं ने उसे शहर में ग्रेनेड धमाका करने का काम सौंपा था।

जम्मूः जम्मू शहर अब आतंकियों के निशाने पर है। पिछले दिनों जम्मू के नरवाल इलाके से एसओजी द्वारा दो आतंकियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार करने के बाद अब जम्मू पुलिस ने बाग-ए-बाहु इलाके से लश्कर-ए-तैयबा एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। यही नहीं पूछताछ के बाद उसके बताए स्थान से पुलिस ने दो ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। इस बीच जम्मू-पठानकोट नेशनल हाईवे पर संदिग्ध बैग मिलने से सारा दिन हड़कम्प मचा रहा।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने बाग-ए-बाहु और सुंजवां के बीच पड़ते वाले मुहल्ले पीर बाग में छापा मारा। सूचना के आधार पर पुलिस मुहल्ले में एक मकान में घुसी और वहां रह रहे मोहम्मद अशरफ को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर अशरफ ने बताया कि उसके पास ग्रेनेड हैं, जो उसने मोहमाया केे जंगलों में छिपाए हुए हैं।

पुलिस की टीम उसे लेकर वहां पहुंची और उन्होंने जंगलों में छिपाए गए दो ग्रेनेड बरामद किया। मोहम्मद अशरफ माहौर रियासी का रहने वाला है। सूत्रों का कहना है कि उसे ये ग्रेनेड किसी को देने थे। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि वह किस आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है और ये ग्रेनेड उसे कहां पहुंचाने थे।

इस बीच जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग के पुरमंडल मोड़ पर सड़क किनारे एक लावारिस बैग मिलने से सुरक्षा बलों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुला लिया गया। सुरक्षा बलों ने पुरमंडल पुल को घेर लिया। पुल के एक तरफ कुछ देर के लिए यातायात को रोक दिया गया। जांच के दौरान बैग में से राशन बरामद होने के बाद सुरक्षा बलों ने राहत की सांस ली।

घटना आज सुबह करीब दस बजे की हैं। पुरमंडल मोड़ पर पुल के नजदीक कुछ लोगों ने सफेद रंग का एक लावारिस बैग पड़ा हुआ देखा। बैग पर संदेह होने के चलते राहगीरों ने पुल पर तैनात पुलिस कर्मियों को बैग के बारे में जानकारी दी। पुल पर तैनात पुलिस कर्मी बैग के पास पहुंच गए। एहतियात बरते हुए बैग के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई। वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के बारे में सूचित किया गया था। बाद में इस बैग में राशन निकलने पर सांस में सांस आई थी।

Web Title: Jammu-Pathankot National Highway LeT caught with terrorist hand grenades suspicious bag

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे