J&K: छह साल से शांत पड़ी सिंध घाटी को फिर से अशांति में तब्दील करना चाहते थे आतंकी, सुरक्षाबलों ने उनके मंसूबों पर फेरा पानी
By रामदीप मिश्रा | Updated: October 7, 2019 10:23 IST2019-10-07T10:22:08+5:302019-10-07T10:23:40+5:30
जम्मू-कश्मीर के सिंध घाटी के गुरेज सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों ने 27 सितंबर और 3 अक्टूबर को घुसपैठ की कोशिश की थी।

File Photo
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से पाकिस्तान घाटी में अशांति फैलाने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। पिछले छह सालों से शांत पड़ी सिंध घाटी में दोबारा आतंक पनपाने की कोशिश की, जिसे सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के सिंध घाटी के गुरेज सेक्टर में भारतीय सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। आतंकवादियों ने 27 सितंबर और 3 अक्टूबर को घुसपैठ की कोशिश की थी। घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोग दहशत में आ गए हैं क्योंकि घाटी लंबे समय से शांत थी और यहां के लोग आराम से जीवन यापन कर रहे थे।
सेना के एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के हर तरफ से आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश में जुटा हुआ है। यह एक बड़ी चिंता की बात है कि ग्रेनेड लॉन्चर के साथ दो आतंकवादी क्षेत्र में आए। इससे लोगों में दहशत पैदा हो गई। आतंकवादियों के पास से वायरलेस वीएचएफ सेट भी मिला है। दावा किया गया है कि आतंकी पाकिस्तान में बैठे आतंकियों से संपर्क में थे। अब सुरक्षा एजेंसी इस मामले की गहन जांच कर रही है।
बता दें, पाकिस्तान न केवल आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देते आया है बल्कि वह एलओसी पर लगातार संघर्षविराम कर रहा है। उसने इस साल 15 सितंबर तक बिना उकसावे के 2,050 से अधिक बार संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया, जिसमें 21 भारतीयों की मौत हुई थीं। भारत ने लगातार पाकिस्तान से कहा है कि वह नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपने सुरक्षा बलों को 2003 के संघर्ष विराम को लेकर बनी सहमति का पालन करने और वहां शांति बनाये रखने के लिए कहे।
भारत द्वारा जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने और उसे दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने पर दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ा हुआ है। पाकिस्तान और भारत कश्मीर को लेकर वाकयुद्ध में उलझे हैं।