शोपियां से तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, तलाशी के दौरान की भागने की कोशिश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 31, 2022 16:28 IST2022-10-31T16:26:46+5:302022-10-31T16:28:35+5:30

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य अभियान में, शोपियां के मोहनदपुर इलाके से सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है।

jammu kashmir Three suspected terrorists arrested from Shopian | शोपियां से तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, तलाशी के दौरान की भागने की कोशिश

प्रतिकात्मक तस्वीर।

Highlightsरात करीब आठ बजे एक गाड़ी को रोका गया लेकिन उसमें सवार लोगों ने भागने की कोशिश की। उनकी पहचान गौहर मंजूर और आकिब हुसैन नंदा के रूप में हुई है।

श्रीनगरः सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में दो अलग अलग अभियानों में तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। एक रक्षा प्रवक्ता ने सोमवार को बताया, “ चक केलर इलाके में दो आतंकवादियों की मौजूदगी के संबंध में जम्मू-कश्मीर पुलिस से सूचना मिली थी। इसके आधार पर रविवार की शाम को संयुक्त मोबाइल वाहन जांच चौकी (एमवीसीपी) लगाई गई।”

उन्होंने कहा कि रात करीब आठ बजे एक गाड़ी को रोका गया लेकिन उसमें सवार लोगों ने भागने की कोशिश की। प्रवक्ता ने बताया, “ उन्हें पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। उनकी पहचान गौहर मंजूर और आकिब हुसैन नंदा के रूप में हुई है। दोनों पुलवामा के द्रबगाम के निवासी हैं।” उन्होंने बताया कि उनके पास से हथियार और गोलाबारूद बरामद हुआ है।

अधिकारी ने बताया कि एक अन्य अभियान में, शोपियां के मोहनदपुर इलाके से सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। 

Web Title: jammu kashmir Three suspected terrorists arrested from Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे