जम्मू-कश्मीर: आतंकी कर रहे रहे हैं मानवीय संवेदना की एक और हद पार, हत्या कर लाश नहीं दे रहे, आडियो संदेश कर रहे हैं जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 24, 2020 02:39 PM2020-08-24T14:39:35+5:302020-08-24T14:39:35+5:30

कश्मीर में इन दिनों आतंकियों ने हत्या के साथ-साथ पीड़ित के शव को परिजनों को नहीं सौंप कर लोगों को परेशान करने का एक नया तरीका खोज निकाला है। एक पखवाड़े में ऐसे दो मामले सामने आ चुके हैं।

Jammu Kashmir terrorists harass Kashmiris, by assassination and not giving dead body | जम्मू-कश्मीर: आतंकी कर रहे रहे हैं मानवीय संवेदना की एक और हद पार, हत्या कर लाश नहीं दे रहे, आडियो संदेश कर रहे हैं जारी

कश्मीर में आतंकियों ने की मानवीय संवेदना की एक और हद पार (फाइल फोटो)

Highlightsकश्मीर में आतंकियों ने मानवीय संवेदना की एक और हद पार कर दी हैआतंकी हत्या के बाद पीड़ित का शव नहीं दे रहे हैं परिजनों को, हाल में दो मामले आ चुके हैं सामने

जम्मू: कश्मीरी जनमानस आतंकियों की उस नीति से परेशान होने लगा है जिसमें वे लोगों को अगवा कर उनकी ‘हत्या’ करने के बाद शव भी नहीं दे रहे हैं। ऐसे दो मामले पिछले एक पखवाड़े में आ चुके हैं।

कश्मीरी आतंकियों से शव देने की अपील कर रहे हैं, पर वे कहते हैं कि शव देने से कश्मीरियों का ही नुक्सान होगा क्योंकि कोरोनाकाल में ज्यादा भीड़ होने से लोग संक्रमित हो जाएंगें।

ताजा मामला श्रीनगर के खानमोह के उस पंच का है जो दो दिन पहले शोपियां के चाकूरा से लापता हो गया था। अब एक आडियो क्लिप में आतंकी दावा कर रहे हैं कि उसे अगवा करने के बाद उसकी हत्या कर दी गई है और शव दफना दिया गया है।

आतंकियों के अनुसार, पंच का शव उनके परिजनों को इसलिए नहीं दिया गया है ताकि कश्मीरियों को कोरोना से बचाया जा सके।

ऐसा ही एक संदेश आतंकियों ने 9 अगस्त को भी जारी किया था जिसमें कुलगाम के प्रादेशिक सेना के जवान शाकिर मंजूर की हत्या के प्रति दावा किया गया था। हालांकि अभी भी पुलिस दोनों आडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करती है।

पर अगवा किए गए सेना के जवान के घरवाले अब इसे सच मानने लगे हैं क्योंकि 3 अगस्त की रात को आतंकियों ने शाकिर मंजूर का अपहरण कर लिया था और अभी तक सुरक्षाबल उसकी तलाश नहीं कर पाए हैं।

छह दिनों के बाद उसकी हत्या किए जाने का ऑडियो वायरल हुआ तो उसके परिजनों ने उसके शव की मांग करते हुए अपील की। पर आतंकियों ने शव देने से इंकार करते हुए कहा कि ऐसा करने से लोग कोरोना की चपेट में आ जाएंगें।

वैसे कश्मीर में आतंकियों के शव भी अब उनके परिजनों को नहीं सौंपे जा रहे। सुरक्षाबलों को डर है कि उनके जनाजों में एकत्र होने वाली भीड़ लोगों की भावनाओं केा भड़का रही है। यह सच भी है। और कोरोना फैलने के बाद तो कोरोना से मरने वालों के शव भी उनके परिजनों को इस डर से नहीं दिए जा रहे हैं ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके।

Web Title: Jammu Kashmir terrorists harass Kashmiris, by assassination and not giving dead body

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे