जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक आतंकवादी की मौत

By खबरीलाल जनार्दन | Published: March 4, 2018 08:31 PM2018-03-04T20:31:56+5:302018-03-05T00:46:43+5:30

जम्मु कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार देर शाम भारतीय और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच भारी गोलीबारी अब शोपियां में सेना कैंप पर आतंकी हमला हुआ है।

Jammu Kashmir: Terrorist attack on Army camp in Shopian | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक आतंकवादी की मौत

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना के कैंप पर आतंकी हमला, एक आतंकवादी की मौत

जम्मू, 4 मार्च: कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने पहनू गांव में रविवार की शाम आठ बजे एक मोबाइल वाहन जांच चौकी पर गोलीबारी कर दी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी इसका जवाब दिया और एक आतंकवादी मारा गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार कैंप पर दो ओर से गोलियां दागी जा रही हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार शोपियां जिले के पिंजूरा इलाके में यह हमला हुआ है। 


इससे पहले जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर शनिवार देर शाम भारतीय और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के बीच भारी गोलीबारी हुई। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने रविवार को कहा, "पाकिस्तानी सेना ने बालाकोट सेक्टर में अकारण भारी गोलीबारी और गोलाबारी की।"

उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी सेना ने सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाते हुए छोटे और स्वचालित हथियारों व मोर्टारों का इस्तेमाल किया।" सूत्र ने कहा कि गोलीबारी करीब दो घंटे तक जारी रही। भारतीय पक्ष में किसी के हताहत होने या कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। 

ऐहतियात के तौर पर पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा के पास स्थित सभी स्कूलों को सोमवार तक बंद कर दिया गया है। 

Web Title: Jammu Kashmir: Terrorist attack on Army camp in Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे