जम्मू-कश्मीरः राजोरी में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार-गोलाबारूद बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 23, 2021 15:14 IST2021-01-23T15:08:30+5:302021-01-23T15:14:39+5:30

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। राजोरी इलाके में आतंकी ठिकाना होने की सूचना मिली थी।

Jammu kashmir Terror hideout busted in Rajouri huge cache of arms and ammunition recovered | जम्मू-कश्मीरः राजोरी में आतंकी ठिकाना ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार-गोलाबारूद बरामद

भारतीय जवानों ने किया हथियार और गोला बारूद बरामद। (फाइल फोटो)

Highlightsराजोरी में सर्च ऑपरेशन के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ किया है।सूचना के आधार पर जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। यहां से भारी मात्रा में हथियार व गोला बारूद बरामद हुआ है।

जम्‍मू, 23 जनवरी। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने राजौरी जिला के बुद्दल इलाके में आज आतंकियों के छिपने के एक ठिकाने का भंडाफोड करते हुए वहां से काफी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया है। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने एक गुप्त सूचना के आधर पर सेना की राष्ट्रीय राइफल और एसओजी के साथ बुद्दल के मंडी इलाके में तलाशी अभियान चलाया। 

इस दौरान पुलिस स्टेशन मंडी के अंतर्गत आने वाले हडीगुडा गांव के दोबा मोहल्ला से आतंकियों की पनाहगाह का भंड़ाफोड किया। आतंकियों की पनाहगाह से एक एके 47 राइफल, 3 एके मैगजीन, 83 एके के राउंड, तीन चीन निर्मित पिस्तौल, पांच पिस्तौल के मैगजीन, पिस्तौल के 33 राउंड, चार हथगोले, एक यूबीजीएल ग्रेनेड, केनवुड का सेट और अन्‍य सामान बरामद किया गया।

Web Title: Jammu kashmir Terror hideout busted in Rajouri huge cache of arms and ammunition recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे