जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जैश के पाकिस्तानी कमांडर सहित दो आतंकी ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 1, 2021 10:32 AM2021-12-01T10:32:54+5:302021-12-01T10:37:03+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद संगठन के दो आतंकी मारे गये हैं। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल हैं।

Jammu Kashmir security forces killed two Jaish terrorist in Pulwama including Pakistani commander | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जैश के पाकिस्तानी कमांडर सहित दो आतंकी ढेर

पुलवामा में मारे गये दो आतंकी (फाइल फोटो)

Highlightsपुलवामा के राजपोरा इलाके के कस्बायार मुहल्ले मारे गए आतंकवादी।सुरक्षाबलों को बुधवार सुबह इलाके में आतंकियों के छुपे होने की खबर मिली थी।मारे गये आतंकियों की पहचान यासिर परे और फरकान के तौर पर हुई है।

जम्मू: पुलवामा के कस्बायार इलाके में सुरक्षाबलों ने जारी मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है। माारे गए आतंकियों में एक पाकिस्तानी कमांडर भी शामिल है।

जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को बुधवार सुबह जिला पुलवामा के राजपोरा इलाके के कस्बायार मुहल्ले में दो आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। एसओजी के जवान, सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ इलाके में पहुंचे और घेराबंदी के बाद आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी। 

सुरक्षाकर्मी जैसे ही आतंकियों के छुपे होने के ठिकाने के नजदीक पहुंचे, गोलीबारी शुरू हो गई। पुलिस के बार-बार कहने पर भी जब आतंकवादियों ने हथियार नहीं डाले तो भारी हथियारों का इस्तेमाल करते हुए सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकवादियों को वहीं ढेर कर दिया। मुठभेड़ स्थल से हथियार भी बरामद हुए हैं।

आतंकी यासिर परे आइईडी एक्सपर्ट था

आईजी कश्मीर विजय कुमार ने दोनों आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मारे गए आतंकियों में जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन का कमांडर यासिर परे जबकि दूसरा पाकिस्तानी आतंकी फरकान शामिल था। 

उन्होंने दोनों आतंकियों के मारे पर कहा कि इन दोनों कुख्यात आतंकियों की तलाश काफी समय से की जा रही थी। आइजी कश्मीर ने कहा कि यासिर आइईडी विशेषज्ञ था। उसने कश्मीर में वारदातों को अंजाम देने के लिए कई बार आइईडी बनाई है। उसके मरने से कश्मीर में सक्रिय जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन को काफी नुकसान पहुंचा है।

पिछले ही हफ्ते शनिवार को भी पुलवामा जिले में हिज्बुल मुजाहिदीन (एचएम) आतंकवादियों के दो सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से गोला-बारूद और अपराध में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी बरामद की गई थी। इसमें एके-47 के 383 कारतूस शामिल थे।

गिरफ्तार सहयोगियों की पहचान मुजम्मिल अय्यूब भट और सुहैल मंजूर मोहंद के रूप में हुई थी। दोनों शाहाबाद खरपोरा बाला लाल गाम, अवंतीपोरा के निवासी हैं। 

Web Title: Jammu Kashmir security forces killed two Jaish terrorist in Pulwama including Pakistani commander

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे