‘संघर्ष विराम उल्लंघन’पर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब

By भाषा | Published: May 8, 2019 04:59 PM2019-05-08T16:59:14+5:302019-05-08T16:59:36+5:30

एफओ द्वारा बताया गया कि पांच मई को नियंत्रण रेखा से लगे तातापानी और कोटकोटेरा सेक्टरों में एक महिला और 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला जख्मी हो गई।

Jammu Kashmir: Pakistan calls on Indian diplomat on 'ceasefire violation' | ‘संघर्ष विराम उल्लंघन’पर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब

‘संघर्ष विराम उल्लंघन’पर पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिक को किया तलब

पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सुरक्षा बलों द्वारा किये जा रहे संघर्ष विराम उल्लंघन में तीन नागरिकों की मौत के बाद बुधवार को भारतीय उप उच्चायुक्त गौरव अहलूवालिया को तलब किया और “बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन” की निंदा की। विदेश कार्यालय (एफओ) ने कहा, “नियंत्रण रेखा (एलओसी) और कामकाजी सीमा (डब्ल्यूबी) पर भारतीय बलों द्वारा लगातार नागरिक आबादी वाले इलाकों को भारी हथियारों द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।”

कार्यालय की तरफ से कहा गया कि महानिदेशक (दक्षिण एशिया और दक्षेस) मोहम्मद फैसल ने अहलूवालिया को समन किया और भारतीय बलों द्वारा नियंत्रण रेखा पर किये जा रहे “बिना उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन” की निंदा की। एफओ ने कहा कि दो मई को नियंत्रण रेखा पर रखचिकरी सेक्टर में 15 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई जबकि उसकी नौ वर्षीय बहन घायल हो गई।

एफओ द्वारा बताया गया कि पांच मई को नियंत्रण रेखा से लगे तातापानी और कोटकोटेरा सेक्टरों में एक महिला और 12 वर्षीय एक लड़के की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला जख्मी हो गई। उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से 2017 से ही संघर्षविराम में काफी इजाफा देखने को मिला है। 2017 में भारतीय बलों द्वारा 1970 बार संघर्षविराम उल्लंघन किया गया था।

एफओ ने कहा, “जानबूझ कर नागरिक आबादी वाले इलाकों को निशाना बनाया जाना निंदनीय और मानवीय गरिमा, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों और मानवीय कानूनों के विपरीत है।” उन्होंने कहा कि भारत की तरफ से किया जा रहा संघर्ष विराम उल्लंघन क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिये खतरा है तथा रणनीतिक गलतफहमी की तरफ ले जा सकता है।

Web Title: Jammu Kashmir: Pakistan calls on Indian diplomat on 'ceasefire violation'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे