जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सेना ने की गोलाबारी, दागे मोर्टार

By भाषा | Updated: February 9, 2020 17:26 IST2020-02-09T17:26:59+5:302020-02-09T17:26:59+5:30

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में भारी फायरिंग की और गोलाबारी किए, जिसमें एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए।

Jammu Kashmir: Pakistan army firing on LoC in Poonch, Pakistan violates ceasefire | जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के पास लगातार दूसरे दिन पाकिस्तानी सेना ने की गोलाबारी, दागे मोर्टार

Demo Pic

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास पाकिस्तानी सेना ने लगातार दूसरे दिन रविवार को भी मोर्टार दागे। रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी गोलाबारी से अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया, जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई की। दोनों सेक्टरों में दोपहर करीब 12.50 बजे सीमा पार से फायरिंग और मोर्टार से गोलाबारी शुरू हो गया, जो अंतिम रिपोर्ट मिलने तक जारी था।

पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के देगवार सेक्टर में भारी फायरिंग की और गोलाबारी किए, जिसमें एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया और तीन अन्य घायल हो गए।

शहीद नायक राजीव सिंह शेखावत(36) राजस्थान के जयपुर जिले के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी पत्नी उषा शेखावत हैं। सेना ने रविवार को नायक शेखावत को पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी।

अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों ने जम्मू के वायु सेना स्टेशन में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित किए।

उत्तरी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल वाई के जोशी और एलीट व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता ने भी शहीद सैनिक को सलामी दी और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। 

Web Title: Jammu Kashmir: Pakistan army firing on LoC in Poonch, Pakistan violates ceasefire

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे