जम्मू-कश्मीर: शोपियां के चेरमार्ग में एक आतंकी ढेर, सुरक्षा बल संग पुलिस ऑपरेशन को दे रही अंजाम

By मनाली रस्तोगी | Published: February 19, 2022 09:22 AM2022-02-19T09:22:00+5:302022-02-19T09:35:48+5:30

जम्मू-कश्मीर में शोपियां के चेरमार्ग में सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी के ढेर होने की खबर सामने आई है। वहीं, कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। 

Jammu & Kashmir One terrorist killed in an encounter at Chermarg Zainapora area of Shopian | जम्मू-कश्मीर: शोपियां के चेरमार्ग में एक आतंकी ढेर, सुरक्षा बल संग पुलिस ऑपरेशन को दे रही अंजाम

जम्मू-कश्मीर: शोपियां के चेरमार्ग में एक आतंकी ढेर, सुरक्षा बल संग पुलिस ऑपरेशन को दे रही अंजाम

Highlightsजम्मू-कश्मीर में शोपियां के चेरमार्ग में सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकवादी के ढेर होने की खबर सामने आई है

Shopian Encounter: जम्मू-कश्मीर में शोपियां के जैनापोरा इलाके के चेरमार्ग में सुरक्षा बलों और आतंवादियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों द्वारा एक आतंकवादी को ढेर किया गया है। वहीं, कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं। बता दें कि मुठभेड़ शनिवार सुबह शुरू हुआ। आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी, जिसके बाद पुलिस के साथ सुरक्षा बालों ने इलाके की घेराबंदी सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। 

न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, छिपे हुए आतंकवादियों को पहले सुरक्षा बलों ने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था। हालांकि, इसके तुरंत बाद आतंकियों ने सुरक्षा बालों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बल के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बालों और आतंकवादियों के बीच इस तरह से मुठभेड़ हुई हो। इससे पहले भी यहां से कई मुठभेड़ की ख़बरें सामने आ चुकी हैं।

Web Title: Jammu & Kashmir One terrorist killed in an encounter at Chermarg Zainapora area of Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे