कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद

By भाषा | Updated: August 2, 2019 23:41 IST2019-08-02T23:39:24+5:302019-08-02T23:41:35+5:30

सेना के अधिकारी ने बताया, ‘‘शोपियां के मेमेंदर इलाके का रहने वाला जीनत-उल-इस्लाम नामक एक आतंकवादी पंडुशन अभियान में मारा गया।’’ उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोला बारूद बरामद किये गये हैं।

Jammu Kashmir: One Terrorist Killed & a Security Personal martyred in Shopian | कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों ने मार गिराया एक आतंकी, मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया जबकि एक जवान भी शहीद हो गया। सेना ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के पंडुशन इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर रात में इलाके की घेराबंदी की गई और तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी दल पर आतंकवादियों के गोलीबारी करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गयी।

सेना के अधिकारी ने बताया, ‘‘शोपियां के मेमेंदर इलाके का रहने वाला जीनत-उल-इस्लाम नामक एक आतंकवादी पंडुशन अभियान में मारा गया।’’ उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान एक जवान भी शहीद हो गया। मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोला बारूद बरामद किये गये हैं। उन्होंने बताया कि अभियान अब भी जारी है।

Web Title: Jammu Kashmir: One Terrorist Killed & a Security Personal martyred in Shopian

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे