जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

By आजाद खान | Updated: December 24, 2021 10:37 IST2021-12-24T10:01:53+5:302021-12-24T10:37:09+5:30

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि यह मुठेभड़ अरवनी इलाके में शुरू हुई है जिसमें एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर सामने आई है।

jammu kashmir news security forces killed one terrorist during encounter in Anantnag area search operation continues | जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीरः अनंतनाग में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, एक आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Highlightsअनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है।इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है।इससे पहले सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया था।

भारत: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हो रहे मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। इस पर जानकारी देते हुए पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद, सुरक्षा बलों ने जिले के अरवानी इलाके के मुमनहाल गांव में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। अधिकारी ने यह भी बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाईं जिसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और इसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया। बता दें कि यह अभियान अभी जारी है और मारे गए आतंकवादी और उसके संगठन की अभी पहचान नहीं हो पाई है। 

इससे पहले लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी हुआ था ढ़ेर

पिछले रविवार को श्रीनगर के हरवान इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी मारा गया था। बताया जा रहा है कि इस आतंकवादी ने हाल में ही बांदीपोरा में मारे गए दो पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। घाटी में अभी माहौल कुछ अच्छे नहीं हैं। आए दिन वहां कोई न कोई घटना सामने आती रहती हैं।

आतंकवादी आम नागरिक और पुलिस कर्मी को बना रहे निशाना

बता दें कि आजकल घाटी में आतंकवादी आम नागरिक और पुलिस कर्मियों को निशाना बना रहे हैं। पिछले बुधवार को दो अलग-अलग घटनाएं घटी जिसमें एक पुलिस वाले के घायल होने की और एक आम नागिरक की जान चले जाने की बात सामने आई है। यह घटना श्रीनगर के नवाकदल और अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में घटी है। हालात को देखते हुअ सुरक्षाबल की और टुकड़ियों को तैनात की गई है। 

Web Title: jammu kashmir news security forces killed one terrorist during encounter in Anantnag area search operation continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे