आतंकवादी खुर्शीद सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में चुने जाने का नहीं मना पाया जश्न, एनकाउंटर में हुआ ढेर

By भाषा | Updated: August 8, 2018 15:20 IST2018-08-08T15:20:08+5:302018-08-08T15:20:08+5:30

घटना के चार दिन बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने उपनिरीक्षक पद के लिए शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें उसका भी नाम है लेकिन दुर्भाग्य से वह अपनी कामयाबी का जश्न मनाने के लिए जिंदा नहीं है।

Jammu Kashmir militant Khurshid Ahmad shortlisted for police recruitment four days after he was killed in encounter | आतंकवादी खुर्शीद सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में चुने जाने का नहीं मना पाया जश्न, एनकाउंटर में हुआ ढेर

आतंकवादी खुर्शीद सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में चुने जाने का नहीं मना पाया जश्न, एनकाउंटर में हुआ ढेर

श्रीनगर, 08 अगस्तः वह इंजीनियरिंग कर चुका था, गेट परीक्षा भी पास कर चुका था और कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहा था, लेकिन जाने कैसे उसका दिमाग फिरा कि वह आतंकवाद की राह पर चल पड़ा। आतंकवादी बने उसे 48 घंटे भी नहीं हुए थे कि वह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया।

घटना के चार दिन बाद जम्मू कश्मीर पुलिस ने उपनिरीक्षक पद के लिए शॉर्ट लिस्टेड उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें उसका भी नाम है लेकिन दुर्भाग्य से वह अपनी कामयाबी का जश्न मनाने के लिए जिंदा नहीं है।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने मंगलवार को 2,060 चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसमें 1913 क्रमांक वाले खुर्शीद अहमद मलिक का नाम शामिल है। वह पुलवामा जिले के अराबल गांव का निवासी था। इन उम्मीदवारों को उप निरीक्षक पद पर नियुक्ति की खातिर साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है। मलिक ने बीटेक किया था और उसने इस वर्ष जून में लिखित परीक्षा दी थी। 

उसे आतंकवाद की राह थामे 48 घंटे ही हुए थे कि तीन अगस्त को बारामुला जिले में सोपोर के द्रूसू क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। मलिक ने हाल ही में श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय से बीटेक किया था। साथ ही गेट की परीक्षा भी पास की थी।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि मलिक कश्मीर प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी कर रहा था और कंबाइंड कॉम्पिटीटिव एक्जाम के लिए अप्लाई करने गया था और उसके बाद वह लापता हो गया।

लापता होने के 48 घंटे के बाद वह मुठभेड़ में मारा गया। उसके परिजन ने उससे लौट आने और बाद में आत्मसमर्पण करने की अपील की थी।

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: Jammu Kashmir militant Khurshid Ahmad shortlisted for police recruitment four days after he was killed in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे