अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद किसी विदेशी प्रतिनिधिमंडल के पहले कश्मीर दौरे के तहत 27 यूरोपीय सांसदों का एक दल आज वहां की यात्रा करेगा। घाटी की स्थिति के बारे में पाकिस्तानी दुष्प्रचार का मुकाबला करने के लिए सरकार की यह एक बड़ी कूटनीतिक पहल है जिसके तहत उन्हें विकास और शासन को लेकर भारत की प्राथमिकताओं के बारे में स्पष्ट जानकारी दी जाएगी।
29 Oct, 19 02:40 PM
कश्मीर: नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) ने यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे को 'पीआर एक्सरसाइज' बताया है। पार्टी ने कहा कि इस दल के ज्यादातर सांसदों की सोच एक 'खास विचारधारा' वाली है। एनसी के अनुसार ज्यादातर सदस्य दक्षिणपंथी पार्टियों से जुड़े हैं।
29 Oct, 19 02:23 PM
यूरोपीय सांसद दो दिनों के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंचे हैं।
29 Oct, 19 02:23 PM
अधिकारियों के अनुसार यूरोपीय सांसदों इस दल में मूल रूप से 27 सांसदों को होना था लेकिन इनमें से चार कश्मीर नहीं आए। बताया जाता है कि ये सांसद अपने अपने देश लौट गए।
29 Oct, 19 02:21 PM
आर्मी सूत्र: जम्मू-कश्मीर गये यूरोपियन यूनियन के सांसदों को श्रीनगर में आज सुरक्षाबलों द्वारा इलाके की जानकारी दी गई।
29 Oct, 19 11:53 AM
यूरोपीय यूनियन के सांसद श्रीनगर पहुंचे
29 Oct, 19 11:28 AM
भारतीय सांसदों को रोकना और विदेशी नेताओं को वहां जाने की अनुमति देना ‘‘अनोखा राष्ट्रवाद’’ है- प्रियंका गांधी
यूरोपीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भारतीय सांसदों को रोकना और विदेशी नेताओं को वहां जाने की अनुमति देना ‘‘अनोखा राष्ट्रवाद’’ है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''कश्मीर में यूरोपीय सांसदों को सैर-सपाटा और हस्तक्षेप की इजाजत.... लेकिन भारतीय सांसदों और नेताओं को पहुँचते ही हवाई अड्डे से वापस भेजा गया ! यह बड़ा अनोखा राष्ट्रवाद है।''
29 Oct, 19 08:55 AM
ईयू के सांसद नैथन गिल ने कहा, हमारे लिए कश्मीर में एक विदेशी प्रतिनिधिमंडल के रूप में जाने और जमीन पर जो कुछ भी हो रहा है, उसे पहली बार देखने में सक्षम होने का यह एक अच्छा मौका है
29 Oct, 19 08:24 AM
होटल से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए रवाना हुए यूरोपीय यूनियन के सांसद
29 Oct, 19 07:55 AM
जब देश के नेताओं को कश्मीर नहीं जाने दिया गया तो विदेशी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत क्यों: वाम पार्टियां
येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘ तो फिर भारतीय राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को बार-बार श्रीनगर हवाईअड्डे से बाहर निकलने से क्यों रोका जा रहा था? मुझे सिर्फ उच्चतम न्यायालय से मंजूरी मिलने के बाद ही वहां जाने दिया गया। यहां तक कि आज भी भारतीय सांसदों को अनुमति नहीं है लेकिन मोदी यूरोपीय संघ के सांसदों का स्वागत कर रहे हैं।’’
29 Oct, 19 07:54 AM
अपनी ही पार्टी पर भड़के स्वामी
भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी इस मामले को लेकर सरकार को घेरा और दावा किया कि यह कदम “हमारी राष्ट्रीय नीति से उलट है।” स्वामी ने इस दौरे को रद्द करने की मांग की।
29 Oct, 19 07:54 AM
यूरोपीय नेताओं के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर सरकार पर बरसी कांग्रेस
यूरोपीय संघ के सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के जम्मू-कश्मीर के प्रस्तावित दौरे को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भारतीय नेताओं को वहां जाने की अनुमति नहीं देना और विदेश के नेताओं को इजाजत देना देश की संसद की संप्रभुता एवं लोकतंत्र का पूरी तरह अपमान है।
29 Oct, 19 07:54 AM
राहुल गांधी ने कहा, कुछ न कुछ ऐसा है जो बहुत गलत है
यूरोपीय सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल के प्रस्तावित जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि भारतीय सांसदों को रोकने और विदेशी नेताओं को वहां जाने की अनुमति देने में 'कुछ न कुछ बहुत गलत है।' उन्होंने ट्वीट कर कहा, ''यूरोप से आए सांसदों का जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के लिए स्वागत है जबकि भारतीय सांसदों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी जाती है। कुछ न कुछ ऐसा है जो बहुत गलत है।''
29 Oct, 19 07:53 AM
आशा है कि यूरोपीय सांसद जम्मू-कश्मीर के स्थानीय लोगों से भी मिलेंगे: महबूबा मुफ्ती
पीडीपी प्रमुख एवं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने सोमवार को उम्मीद जताई कि 27 यूरोपीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल को स्थानीय लोगों और सिविल सोसाइटी के लोगों से मिलने का अवसर मिलेगा। वहीं, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ‘‘यह प्रतिनिधिमंडल फासीवाद समर्थक, दक्षिणपंथी झुकाव रखने वाला और शरणार्थी विरोधी’’ है। मुफ्ती पांच अगस्त से नजरबंद हैं और उनका ट्विटर हैंडल उनकी बेटी इल्तिजा चलाती हैं।